जनपद अध्यक्ष को हाथ दिखाता आरक्षक।
डिंडौरी में मेहदवानी जनपद अध्यक्ष राम प्रसाद टेकाम और थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी के बीच तीखी बहस का वीडियो मंगलवार को सामने आया है। जनपद अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर आदिवासी युवक से शराब जब्त कर पीने और मारपीट
.
ये है पूरा मामला
घटना रविवार की है जब मटियारी गांव के संदीप परते अपने घर से ससुराल गांव आमगांव में बेटी की चीखोनी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। आदिवासी परंपरा के अनुसार वह पांच बोतल कच्ची महुआ की शराब ले जा रहे थे। दोपहर लगभग 3 बजे चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने कठोतिया गांव से थोड़ी दूर मंदा खोल घाट पर युवक को रोका।
जनपद अध्यक्ष से बहस करता आरक्षक।
जनपद अध्यक्ष ने बताया पुलिसकर्मियों ने युवक से शराब जब्त की और डिस्पोजल मंगवाया। साथ ही चखना के लिए 100 रुपए भी वसूले। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने शराब पीने के बाद युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित युवक ने जब इसकी जानकारी जनपद अध्यक्ष को दी, तो सोमवार की सुबह अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ पुलिस से बात करने पहुंचे।
वहां आरक्षक सतीश सिंह तोमर से उनकी तीखी बहस हो गई। इसी बात से नाराज होकर अध्यक्ष ने मंगलवार को थाना घेराव करने का संदेश जारी कर दिया है।
टीआई ने आरोप नकारे
थाना प्रभारी श्याम सुंदर उसराठे का कहना है कि आरोप निराधार हैं। रविवार को कठोतिया गांव में सब इंस्पेक्टर के साथ महिला स्टाफ भी वाहन चेकिंग कर रहे थे। संदीप परते से प्रधान आरक्षक अर्जुन रजक ने पांच लीटर शराब जब्त की थी। शराब पीने और मारपीट के आरोपों को निराधार बताया है।

