Monday, July 7, 2025
Homeराज्यबिहारडॉक्टर्स-डे पर फ्री दवाइयां बांटी, परामर्श भी दिया: स्वास्थ्य समस्याएं लेकर डॉक्टर...

डॉक्टर्स-डे पर फ्री दवाइयां बांटी, परामर्श भी दिया: स्वास्थ्य समस्याएं लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे लोग, कई ने रक्तदान भी किया – Purnia News


देश भर में आज डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है। पूर्णिया में लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया की ओर से रक्तदान शिविर और फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में IMA पूर्णिया, सिल्लीगुड़ी और मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के अलावा रेड क्रॉस पूर्णिया की टीम

.

लोग कैंप में मौजूद डॉक्टरों के पास अपनी स्वास्थ्य समस्याएं लेकर पहुंचे। इस दौरान कैंप में मौजूद चिकित्सकों ने बारी-बारी से लोगों की स्वास्थ्य समस्याएं सुनी और उन्हें नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श और दवाइयां दी।

फ्री मेडिकल कैंप सह ब्लड डोनेशन कैंप में शहर के कई जाने-माने चिकित्सक मौजूद रहे। कैंप तक पहुंचने वाले लोगों को मुफ्त चिकित्सीय परामर्श और दवाइयां बांटी गई। रक्तदान शिविर का उद्देश्य खून की कमी को दूर करना है। थैलेसीमिया, डायलिसिस और अन्य गंभीर मरीजों को रक्त नहीं मिलने की वजह से काफी परेशानी हो रही थी, जिसे लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

डॉक्टर्स-डे पर फ्री मेडिकल कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

शहर में लोग लंबे समय से रक्त की कमी से जूझ रहे

IMA के प्रेसिडेंट डॉ. सुधांशु कुमार ने कहा कि डॉक्टर दिवस पहली बार 1 जुलाई 1991 को डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया गया था, ताकि स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को श्रद्धांजलि दी जा सके।

वे आजीवन सामाजिक सरोकार से जुड़े हैं। मरीजों के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। सभी डॉक्टरों को उनके जीवन में सीख लेने की जरूरत है। शहर में लोग लंबे समय से रक्त की कमी से जूझ रहे थे। इसी को देखते हुए डॉक्टर दिवस के मौके पर फ्री मेडिकल कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है।

बड़ी तादाद में लोग कैंप में हिस्सा लेने पहुंचे।

बड़ी तादाद में लोग कैंप में हिस्सा लेने पहुंचे।

जरूरत पड़ने पर रेडक्रॉस और GMCH के ब्लड बैंक से लोग ब्लड ले जाते

लायंस क्लब के सचिव रूपेश डंगरुआल ने कहा कि डॉक्टर्स-डे के मौके पर लायंस क्लब की ओर से फ्री मेडिकल कैंप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है।

रक्त की जरूरत पड़ने पर रेडक्रॉस और GMCH के ब्लड बैंक से लोग ब्लड ले जाते हैं। ऐसे में ब्लड की कमी की समस्या शहर में न गहराए, इसे लेकर समय-समय पर ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिससे रेडक्रॉस या फिर GMCH के ब्लड बैंक में रक्त संग्रह रहता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments