गांवों मेंआदिवासी समाज ने रैली निकालकर लोगों को हक अधिकार यात्रा में शामिल होने की अपील की।
आदिवासी समुदाय जल, जंगल और जमीन के अधिकार की रक्षा को लेकर बुधवार को रैली निकालने जा रहा है। सीपी प्रूफ रेंज ताकू विस्तार के विरोध में आदिवासी संगठन दोपहर 12 बजे ‘हक अधिकार रैली’ कलेक्टोरेट तक आयोजित करेंगे। रैली गुप्ता ग्राउंड से कलेक्टोरेट तक जाएगी
.
प्रूफ रेंज विस्तार योजना के खिलाफ प्रस्ताव
पिछले दिनों गांधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर केसला क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों की ग्राम सभाओं में ताकू प्रूफ रेंज विस्तार योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गए थे।
इटारसी स्थित केंद्रीय परीक्षण संस्थान (सीपीई) का ताकू में प्रूफ रेंज है। यहां ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बने गोलों और अन्य उत्पादों की टेस्टिंग होती है। यह रेंज 55 साल पुरानी है। अब इसे विस्तार देने का प्रस्ताव है, जिसमें आसपास की ग्रामीण भूमि रेंज क्षेत्र में शामिल होगी।
रेंज के दक्षिण में 12 किलोमीटर और पश्चिम में 8 किलोमीटर तक विस्तार प्रस्तावित है। इस प्रस्तावित विस्तार में कुल 22,205 हेक्टेयर भूमि शामिल है, जिससे लगभग 49 गांवों की 34,500 से अधिक आबादी प्रभावित हो सकती है।
हक अधिकार यात्रा के लिए कई दिनों से मुहिम जारी है।
ग्रामीणों का विरोध
साधपुर हाट बाजार में ग्रामीणों ने योजना का कड़ा विरोध जताया। उन्होंने साफ कहा कि “गांव उजाड़ने वाली योजना किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगी।” इसके पहले 16 गांवों के ग्रामीणों ने बैनर लेकर रैली निकाली थी। रैली में उन्होंने “प्रस्तावित प्रूफ रेंज विस्तार रद्द करो”, “विधायक-सांसद होश में आओ”, “गांव उजाड़ना बंद करो” जैसे नारे लगाए।
आदिवासी नेता कपिल खंडेलवार, दुलेश उइके और फागराम इस विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका में रहे।

