Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यबिहारतालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत: शेखपुरा में खेलते...

तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत: शेखपुरा में खेलते समय तालाब में गिरीं, ग्रामीणों ने शव निकाला; मजदूरी पर गए थे परिजन​​​​​​​ – Sheikhpura News


शेखपुरा में रविवार को दो मासूम बच्चियों की डूबने से जान चली गई। दोनों सहेलियां घर से खेलने निकली थीं। इसी दौरान दोनों गांव के राजेंद्र चौहान के तालाब में डूब गईं। घटना अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी बीघा गांव से सामने आई है। दोनों मासूम बच्चियों की पहच

.

दोनों मृतक बच्चियों के परिजनों और गांव में पसरा मातम।

खेलते हुए फिसलीं, गहरे पानी में चली गईं

दोपहर के समय राधा और सुहानी खेलते-खेलते गांव की तालाब की ओर निकल गईं। परिजनों के अनुसार, दोनों शौच के लिए निकली थीं और तालाब के पास पानी छूने के दौरान फिसल गईं। तालाब गहरा था, जिससे वे बाहर नहीं निकल पाईं और डूब गईं।

परिजन मजदूरी पर गए, घर लौटने पर मिली खबर

हादसे के समय दोनों बच्चियों के माता-पिता मनरेगा योजना के तहत मजदूरी करने गए हुए थे। जब शाम तक बच्चियां घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गांव के लोगों ने तालाब में दोनों के शव तैरते देखा, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाला गया।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को शेखपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक राधा के पिता मुकेश चौहान और सुहानी के पिता अमरजीत चौहान का रो-रोकर बुरा हाल है।

अरियरी थाना अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments