डालमियानगर|विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा तथा सड़क दुर्घटना की रोकथाम व यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए स्थानीय थाना द्वारा विभिन्न चौक चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने मंगलवार व बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया।
.
थानाध्यक्ष ने बताया कि एस आई प्रिंस कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कोयला डिपो के पास वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चला रहे तीन बाइक चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इनसे एक-एक हजार रुपए का चालान काटा गया है। बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

