Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारतेघड़ा से जन सुराज प्रत्याशी कल करेंगे नामांकन: बेगूसराय में कहा- शिक्षा,...

तेघड़ा से जन सुराज प्रत्याशी कल करेंगे नामांकन: बेगूसराय में कहा- शिक्षा, हेल्थ-रोजगार होगी प्राथमिकता – Begusarai News



तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी रामनंदन सिंह (R.N. Singh) 16 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। आज तेघड़ा से आयोजित प्रेसवार्ता उन्होंने कहा कि यदि जनता का समर्थन मिलता है, तो शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार के साथ क्षेत्र क

.

विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों गांव में हर साल बाढ़ और कटाव जैसे जटिल समस्याओं का स्थाई निदान करना है। उत्तरी क्षेत्र के चौर में जल जमाव की समस्या के समाधान और विधानसभा के प्रत्येक पंचायत एवं नगर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ठोस पहल करना है। फसलों को जंगली जानवर से बचाने के लिए ठोस व्यवस्था की जाएगी।

पलायन रोकने के लिए अवसरों को बढ़ाना है

पार्टी का उद्देश्य गांव-गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। सुनिश्चित करना है कि स्थानीय लोग अपने ही क्षेत्र में बेहतर जीवन यापन कर सकें। जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर पिछले कुछ वर्षों से बिहार में इन मुद्दों पर लगातार जोड़ दे रहे हें। पलायन रोकने के लिए अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी को दूर करने, बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही भ्रष्टाचार के दल-दल से बिहार को बाहर निकालने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। बिहार के लोग अब केवल जाति, धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चाहते हैं। प्रेसवार्ता में अजीत गौतम, विधानसभा प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह और डॉ. सोनू शंकर भी उपस्थित थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments