Monday, December 1, 2025
Homeराज्यदिल्लीदिल्ली पुलिस ने 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया: अलग-अलग राज्यों से...

दिल्ली पुलिस ने 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया: अलग-अलग राज्यों से पकड़ाए; IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान भी बरामद


नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस को शक है कि संदिग्ध आतंकियों के पास से मिले सामान हथियार और विस्फोटक बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही थीं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलग-अलग राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही टेरर मॉड्यूल के पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा किया है। आतंकियों के पास से IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ सामान भी बरामद हुए हैं।

पुलिस को शक है कि ये सामान हथियार और विस्फोटक बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही थीं। सूत्रों ने बताया कि पांच आतंकियों में दो दिल्ली से और एक-एक मध्य प्रदेश, हैदराबाद और रांची से है। इनकी गिरफ्तारी के लिए चार से पांच राज्यों में छापे मारे गए और लगभग आठ संदिग्धों से पूछताछ की गई।

आरोपी कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में थे। ग्रुप का हेड अशरफ दानिश भारत से इस मॉड्यूल को ऑपरेट कर रहा था। वह एन्क्रिप्टेड और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तानी लोगों से संपर्क में था।

संदिग्ध आतंकी सोशल मीडिया का इस्तेमाल भारत में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें अपने नेटवर्क में भर्ती करने के लिए करते थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रुप सांप्रदायिक नफरत फैलाने और धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने के मकसद से कई ऑनलाइन ग्रुप भी चलाता था।

स्पेशल सेल ने ग्रुप हेड दानिश के पास से एक देसी पिस्टल, कारतूस, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर जैसे रसायन, कॉपर शीट, बॉल बेयरिंग, स्ट्रिप वायर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और कैश बरामद किया है।

आतंकियों के पास से बरामद सामानों की तस्वीरें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments