Last Updated:
Deepika Padukone 5 Controversies: दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों और अफेयर के इतर भी ध्यान खींचती रही हैं. वे कई बार विवादों से घिर चुकी हैं. ताजा मामला फिल्म ‘कल्कि 2’ से जुड़ा है, जिसके मेकर्स ने दीपिका पादुकोण की डिमांड से परेशान होकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण को अपनी डिमांड के चलते फिल्म ‘कल्कि 2’ से बाहर होना पड़ा. हालांकि, उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर होकर एक नई बहस छेड़ दी थी. वर्किंग ऑवर को लेकर एक तबका उनके पक्ष में दिखा, तो दूसरा तबका उनके खिलाफ नजर आया. (फोटो साभार: IMDb)

दीपिका पादुकोण का ताजा विवाद फिल्म ‘कल्कि 2’ से जुड़ा है, जिसके मेकर्स ने उनकी डिमांड से परेशान होकर उन्हें निकाल दिया. हालांकि, कुछ इसी वजह से उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से बाहर होना पड़ा था. (फोटो साभार: IMDb)

दीपिका ने ‘कल्कि 2’ की फीस में 25 फीसदी बढ़ोतरी की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस सिर्फ 7 घंटे की शिफ्ट ही करना चाहती थी. तीसरी बड़ी समस्या उनकी 25 लोगों की टीम थी, जिसका खर्च उठाने को मेकर्स तैयार नहीं हुए. (फोटो साभार: IMDb)

दीपिका पादुकोण को लेकर सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी तब शुरू हुई थी, जब वे फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के चलते जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची थीं. वे दिल्ली में छात्रों पर हुए हमले के बाद उनके साथ खड़ी दिखी थीं. वे विरोध कर रहे छात्रों के साथ कुछ मिनट रुकी थीं. (फोटो साभार: IMDb)

छात्रों के साथ भाईचारा दिखाने की वजह से दीपिका की कुछ लोगों ने तारीफ की थी, जबकि कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल करने का आरोप मढ़ा था. इससे उनकी फिल्म ‘छपाक’ का बायकॉट होना शुरू हो गया था. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण के किरदार का कर्णी सेना ने विरोध किया था, जिनका आरोप था कि फिल्म ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है और रानी को गलत तरीके से दिखाया है. दीपिका को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. तब उनकी सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई थी. (फोटो साभार: IMDb)

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड में ड्रग्स लिंक से पर्दा उठाने की कोशिश की थी. साल 2017 की वॉट्सऐप चैट्स में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया था. दीपिका पादुकोण को कुछ अन्य सितारों के साथ पूछताछ के लिए एनसीबी ने समन भेजा था. हालांकि, उनके खिलाफ कोई केस फाइल नहीं हुआ था. उन्हें राजनीतिक मसलों में न्यूट्रल रहने की वजह से भी बुराई झेलने पड़ी थी.(फोटो साभार: IMDb)

दीपिका पादुकोण ने ‘कॉफी विद करण’ में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर पर कमेंट किया था कि उन्हें कंडोम ब्रांड का प्रचार करना चाहिए, जिसकी वजह से उन पर एक्टर की इमेज खराब करने का आरोप लगा था. रणबीर के पिता ऋषि कपूर, दीपिका पादुकोण से बेहद नाराज हो गए थे. (फोटो साभार: IMDb)

