Tuesday, December 2, 2025
Homeबॉलीवुडदोबारा गोविंदा की पत्नी नहीं बनना चाहतीं सुनीता, तंग आकर जोड़ लिए...

दोबारा गोविंदा की पत्नी नहीं बनना चाहतीं सुनीता, तंग आकर जोड़ लिए हाथ, बोलीं- ‘ऐसा पति फिर कभी नहीं चाहिए’


Last Updated:

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा कई बार अपने रिश्ते के बारे में पब्लिक में खुलकर बात कर चुकी हैं. हालिया इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि उन्हें दोबारा गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए. वो इस जन्म में ही काफी परेशान हो चुकी हैं. इसके साथ ही स्टार वाइफ ने अपने पति की गलतियों के बारे में भी दो टूक कहा कि उन्होंने उनकी काफी गलतियों को माफ किया है.

सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी.

नई दिल्ली. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं. वो लगातार इंटरव्यू में गोविंदा संग रिश्ते में आई दरार पर खुलकर बात करती हैं. हालिया बयान से स्टार वाइफ सुनीता आहूजा ने फिर एक बार सुर्खियां बटोरी हैं. वो कहती हैं कि उन्हें अगले किसी जन्म में गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए. गोविंदा भले ही अच्छे बेटे और अच्छे भाई हैं, लेकिन वो कभी एक अच्छे पति नहीं रहे हैं. सुनीता आहूजा ने अपनी जिंदगी का दर्द साझा करते हुए कहा कि वो आज सिर्फ अपने बच्चों की वजह से जिंदा है.

 पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने गोविंदा के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. वो कहती हैं कि गोविंदा ने जवानी के दिनों में काफी गलतियां की हैं. उन्होंने भी शायद कभी गलती की होगी, लेकिन गोविंदा ने तो बहुत गलतियां की हैं और उन्होंने उन्हें हर गलती के लिए माफ कर दिया था. वो कहती हैं कि वो अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं. 

सुनीता आहूजा ने गोविंदा संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

सुनीता आहूजा कहती हैं कि वो अपनी बेटी टीना और बेटे यश की वजह से ही जिंदा हैं औऱ वो दोनों को लेकर काफी पोजेसिव हैं.स्टार वाइफ आगे बताती हैं कि वो बचपन में अपनी बेटी से पूछती थीं कि वो किससे ज्यादा प्यार करती है, तो वो हमेशा पिता का नाम लेती थी जिससे वो काफी चिढ़ जाती थीं.

सुनीता कहती हैं कि उनकी बेटी टीना उनसे काफी प्यार करती हैं और हमेशा उनका सपोर्ट करती हैं. वो आगे कहती हैं कि उनके बच्चों को छोड़कर उनका कोई और दोस्त नहीं रहा है. वो दोस्ती के रिश्ते में यकीन नहीं करती हैं और उनके बच्चे-यश और टीना ही उनके सबसे करीबी दोस्त हैं. 

पति गोविंदा के अफेयर्स पर सुनीता आहूजा की 2 टूक

अपने पति के बारे में आगे बात करते हुए सुनीता आहूजा कहती हैं कि उनका पति हीरो था और वो सेट पर अपनी हीरोइनों के साथ ज्यादा समय बिताता था. वो आगे कहती हैं कि किसी स्टार की पत्नी बनने के लिए आपको बहुत मजबूत औरत बनना पड़ता है. आपको दिल पत्थर का बनाना पड़ता है. उनके मुताबिक उन्हें ये बात समझने में 38 साल लग गए और वो जवानी में ये बात नहीं समझ पाईं.

गोविंदा के साथ सात जन्म का बंधन निभाने के बारे में बात करते हुए सुनीता आहूजा हाथ जोड़ते हुए आगे कहती हैं कि नहीं उन्हें गोविंदा जैसा पति दोबारा नहीं चाहिए. गोविंदा अच्छा पति नहीं है. वो एक अच्छा बेटा, एक अच्छा भाई है लेकिन वो कभी एक अच्छा पति नहीं था.

authorimg

Pranjul Singh

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

दोबारा गोविंदा की पत्नी नहीं बनना चाहतीं सुनीता, तंग आकर जोड़ लिए हाथ



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments