Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशनगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री मथुरा में: पागल बाबा विद्युत उप...

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री मथुरा में: पागल बाबा विद्युत उप केंद्र का करेंगे लोकार्पण,बांके बिहारी जी के करेंगे दर्शन – Mathura News


नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा मथुरा में 6 घंटे रहेंगे

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा शनिवार को मथुरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह वृंदावन स्थित पागल बाबा विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा नगर विकास विभाग से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। ए के शर्मा मथ

.

गौ महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद वृंदावन स्थित तुलसी तपोवन गौशाला, मावली में आयोजित गौ महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। यह कार्यक्रम विश्व जागरण मानव सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें गौ सेवा, संरक्षण और जागरूकता को केंद्र में रखते हुए विविध गतिविधि संपन्न होंगी।

पागल बाबा बिजली घर पर बने नए विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन करेंगे

मंत्री ए के शर्मा का अगला कार्यक्रम पाञ्चजन्य ऑडिटोरियम, डैंपियर नगर में प्रस्तावित है। जहाँ वह नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य नगरीय सुविधाओं को बेहतर बनाना तथा क्षेत्र की आधारभूत संरचना को और अधिक सुदृढ़ करना है।

इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में मथुरा-वृंदावन नगर निगम को 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में ‘3 स्टार’ के साथ देशभर में ग्यारहवां स्थान प्राप्त होने पर नगर निगम के अधिकारियों, सफाईकर्मियों और कर्मचारियों में विशेष उत्साह है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments