Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशनोटरी वकील आत्महत्या केस में FIR, आरोपी बैंक कर्मी नामजद: सुसाइड...

नोटरी वकील आत्महत्या केस में FIR, आरोपी बैंक कर्मी नामजद: सुसाइड नोट, कॉल डिटेल और दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मामला – datia News




दतिया केभांडेर थाना क्षेत्र के हजारी मोहल्ला में प्रतिष्ठित नोटरी वकील जाहिद उद्दीन सिद्दीकी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शुरुआती तौर पर मर्ग के रूप में दर्ज यह मामला सुसाइड नोट और तकनीकी साक्ष्यों के सामने आने के बाद गंभीर अपराध में तब्दील हो गया है। पुलिस ने ग्रामीण बैंक से जुड़े आउटसोर्स कर्मचारी लक्ष्मीनारायण यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक प्रताड़ना और धमकी देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है। एफआईआर मृतक के परिजनों की शिकायत और सुसाइड नोट में लिखे आरोपों के आधार पर की गई है। 15 दिसंबर को मिला था शव गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्षों से नोटरी के रूप में कार्यरत जाहिद उद्दीन सिद्दीकी 15 दिसंबर की सुबह अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटके मिले थे। परिजनों ने बताया था कि वे कई दिनों से मानसिक तनाव में थे, हालांकि उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि मामला इतना गंभीर मोड़ ले लेगा। जांच में सामने आया कि कुछ ग्रामीणों के लोन प्रकरणों से जुड़े मामलों में कथित रूप से गलत शपथ पत्र तैयार कराए गए थे। बाद में शिकायत होने पर इन मामलों को “मैनेज” करने के नाम पर आरोपी द्वारा मोटी रकम वसूली गई। इसके बावजूद मृतक से दो लाख रुपए और मांगे जा रहे थे। परिजनों का आरोप है कि पैसे न देने पर आरोपी खुलेआम धमकी देता था और “मर जाओ” जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता था। कॉल डिटेल ने मजबूत किया केस पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सुसाइड नोट में जिस 24 नवंबर की कॉल का जिक्र किया गया था, वह मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से मेल खा गई है। उसी समय आरोपी के नंबर से मृतक के मोबाइल पर कॉल आने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बैंक से जुड़े दस्तावेजों ने भी पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ दिया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अब आरोपी से पूछताछ, बैंक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच और पैसों के लेन-देन से जुड़े साक्ष्य जुटाने में लगी है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी और अन्य धाराएं जोड़ने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments