Wednesday, January 14, 2026
Homeदेशपत्‍थरबाजों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, मस्जिद के पास सुरक्षा...

पत्‍थरबाजों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, मस्जिद के पास सुरक्षा सख्‍त


Last Updated:

Turkman Gate Demolition Drive Live: दिल्‍ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद ऐतिहासिक तुर्कमान गेट के पास MCD की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर‍ निगम ने मंगलवार 6 जनवरी 2026 को देर राहत कार्रवाई शुरू की थी. …और पढ़ें

तुर्कमान गेट के फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त हैं. (फोटो: PTI)

Turkman Gate Demolition Drive Live: देश की राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हुई पत्थरबाजी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को अदालत ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपियों के वकीलों ने यह जानकारी दी. साथ ही आरोपियों की ओर से ज़मानत याचिकाएं भी दाखिल कर दी गई हैं, जिन पर गुरुवार 8 जनवरी 2026 को सुनवाई होनी है. पत्‍थरबाजी के आरोपी काशिफ, मोहम्मद कैफ और मोहम्मद आरिब की ओर से पेश वकील एम. आसद बेग ने बताया कि अदालत ने एफआईआर की प्रति बचाव पक्ष को सौंपने के बाद एक दिन की न्यायिक हिरासत मंज़ूर की. उन्होंने कहा, ‘जज के आदेश के बाद हमें एफआईआर की कॉपी दी गई. इसके बाद हमने जमानत याचिका दाखिल की है. अदालत ने एक दिन की न्यायिक हिरासत दी है और कल (8 जनवरी को) तीस हजारी कोर्ट में जमानत पर सुनवाई होगी.’ मामले में एक अन्‍य आरोपी समीर की ओर से पेश वकील मोहम्मद आकिफ ने भी बताया कि अदालत ने एक दिन की न्यायिक हिरासत दी है. उन्होंने कहा कि हमें अभी एफआईआर की कॉपी मिली है. अब हम आगे की कानूनी प्रक्रिया पर विचार करेंगे. वकीलों का कहना है कि जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान अदालत के सामने सभी तथ्यों को रखा जाएगा.

अब तक दिल्ली पुलिस इस मामले में पांच लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान काशिफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आरिब, अदनान और समीर के रूप में हुई है. यह घटना 7 जनवरी को तड़के उस समय हुई, जब नगर निगम की टीम फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी. कार्रवाई के दौरान इलाके में तनाव बढ़ गया और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अन्य कानूनों की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया. सेंट्रल रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि मामले में बीएनएस की धारा 121, 123 और 221 के अलावा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाव अधिनियम की धारा 3 और दंगा करने से जुड़ी धारा 191 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, ये धाराएं हिंसा, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने से जुड़े अपराधों को ध्यान में रखकर लगाई गई हैं.

क्‍या सांसद भी थे मौके पर मौजूद?

संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात एमसीडी की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान हुई, जब तुर्कमान गेट इलाके में तनाव का माहौल बन गया. पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस का कहना है कि हालात अब काबू में हैं और इलाके में शांति बनी हुई है. इस बीच, घटनास्थल पर समाजवादी पार्टी (सपा) के एक सांसद की मौजूदगी को लेकर उठे सवालों पर भी पुलिस ने अपनी स्थिति साफ की है. मधुर वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सांसद पहले वहां मौजूद थे, लेकिन जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, उससे पहले वे वहां से जा चुके थे. उन्होंने बताया कि यह मामला अभी जांच के दायरे में है. अगर जांच में कुछ और सामने आता है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

इलाके में तगड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था

पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उन वीडियो का भी संज्ञान लिया है, जिनके जरिये कथित तौर पर हिंसा भड़काने की कोशिश की गई. मधुर वर्मा के अनुसार, कुछ वीडियो ऐसे पाए गए हैं जिनमें लोगों को उकसाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो पोस्ट करने वालों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. यदि जांच में किसी साज़िश या उकसावे की भूमिका सामने आती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है और किसी भी तरह की अफ़वाह या भड़काऊ गतिविधि पर कड़ी नज़र रखी जा रही है.

Turkman Gate Demolition Live: अभी तक की कार्रवाई पर क्‍या बोली दिल्‍ली पुलिस

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: DCP निधिन वलसन ने तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पर कहा कि हमने एक FIR दर्ज की है और उसके बाद एक स्पेशल टीम बनाई है. FIR को सेंट्रल दिल्ली की ऑपरेशंस यूनिट में ट्रांसफर कर दिया है. हमने एक स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर को स्पेशल इन्वेस्टिगेटर नियुक्त किया है, जिन्हें 4 सब-इंस्पेक्टरों की एक टीम सपोर्ट कर रही है. अब तक इस टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Turkman Gate Demolition Live: पत्‍थरबाजी के आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी

दिल्‍ली मस्जिद बुलडोजर एक्‍शन लाइव: तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास दिल्‍ली नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. आरोप है कि इस दौरान निगम और पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी की गई. इस मामले में बुधवार को जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, उन्हें रात में ही कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से पांचों गिरफ्तार आरोपियों को ए‍क दिन के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. आज उन पांचों आरोपियों को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस आोपियों की रिमांड मांगेगी. सूत्र बताते हैं कि करीब 10 अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया था, जिनसे पूछताछ हो रही है.

homedelhi

पत्‍थरबाजों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश, मस्जिद के पास सुरक्षा सख्‍त



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments