Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशपुलिस ने 3 बदमाशों के पैर में दौड़ाकर गोली मारी: अलग...

पुलिस ने 3 बदमाशों के पैर में दौड़ाकर गोली मारी: अलग अलग स्थानों पर गैंग बनाकर कर रहे थे लूट, पुलिस पर की तमंचे से फायरिंग – Ghaziabad News


एनकाउंटर की जानकारी देते एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी।

गाजियाबाद में कोतवाली पुलिस ने लूट करने वाले 3 बदमाशों को एनकाउंटर में अरेस्ट किया है। पुलिस ने तीनों लुटेरों के पैर में गोली मारी। यह गैंग गाजियाबाद में लगातार चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा थ। पुलिस ने मौके से बेची गई ज्वैलरी के 11 हजार रुपये

.

पुलिस पर तमंचे की फायरिंग

ACP कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि काेतवाली पुलिस विजयनगर कट पर देर रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस ने एक ऑटो को रोकने का इशारा किया। जिसके बाद चालक ने ऑटो को दौड़ा दिया। जहां पुलिस ने पीछा किया तो ऑटो में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। तीनों बदमाश पुलिस से घिरता देखकर पैदल भागने लगे। जहां पुलिस ने तीनों के पैर में गोली मारकर अरेस्ट किया।

मौके से बरामद तमंचा।

दिवाली पर महिलाओं से की लूटपाट

गिरफ्तार तीनों घायलों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम लोग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बाजार एवं भीड़भाड़ वाली जगह ऑटो से महिला सवारियों को ऑटो में बिठाकर चलते थे। उसके बाद पुलिस चेकिंग का डर दिखाकर उनके आभूषण व पैसों को बैग में रखवाकर बैग से आभूषण व पैसे चुरा लेते हैं। कई बार बैग लूटकर फरार हो जाते थे। उसके बाद जेवर व रुपयों को बांट लेते थे। आभूषणों को बेचकर जो रुपये मिलते हैं।

लुटेरों से बरामद ऑटो।

लुटेरों से बरामद ऑटो।

उसे आपस में बांट लेते तथा अपने शौक पूरे करते हैं। पकड़े गए आरोपी राशिद उर्फ मुन्ना निवासी निडोरा रोड राशिद गेट गाजियाबाद, परवेज पुत्र नियाज टोली मोहल्ला गाजियाबाद, सादाब पुत्र कल्लू निवासी अशोक विहार लोनी हैं। इन पर 6 केस दर्ज हैं। तीनों घायलों ने लूट व चोरी की 5 घटनाओं को कबूल किया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments