Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यबिहारपॉलिथीन के यूज पर रोक को लेकर बखरी में छापेमारी: दुकानों...

पॉलिथीन के यूज पर रोक को लेकर बखरी में छापेमारी: दुकानों पर पहुंचे कर्मचारी तो दुकानदारों ने काटा बवाल, दो घंटे तक सड़क जाम किया – Begusarai News


सड़क जामकर प्रदर्शन करते कारोबारी।

पॉलिथीन का धड़ल्ले से हो रहे उपयोग पर रोक लगाने के लिए बखरी नगर परिषद के बखरी बाजार में आज हुई छापेमारी के बाद बवाल हो गया है। 15-20 कर्मचारी बाजार में उतर आए और बड़े दुकानों में छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान दुकान के अलावा कारोबारियों के घर में भी छ

.

इस दौरान करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहा। बाद में सूचना मिलते ही पहुंचे बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, एसडीओ सौरभ कुमार सन्नी एवं जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया है। सड़क जाम कर रहे आतिश भगत, दिलीप भगत, आशीष भगत, प्रदीप भगत एवं जनक साहु आदि का कहना था कि दुकान में घुसकर समान उठा लिया, घर में घुस गया।

उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी के पास कोई आईकार्ड नहीं था, कोई हाफ पेंट कोई गंजी में था, गुंडाराज बना दिया गया है। बहुत सारा सामान उठा कर ले गया, कोई लिखित नहीं दिया, दुकान के काउंटर से पैसा निकाल लिया गया। घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदतमीजी किया। हम टैक्स देते हैं, हमसे नगर परिषद है, यहां से चले जाएंगे तो क्या कर लेगा।

छानबीन करते विधायक।

भाजपा युवा मोर्चा के नेता बोले- कर्मचारियों ने लूटपाट मचाया

स्थानीय व्यवसायी और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन ने कहा कि बखरी बाजार में प्लास्टिक जांच के नाम पर नगर परिषद के सफाई मैनेजर और अन्य कर्मियों ने जमकर लूटपाट मचाया गया। व्यापारी आशीष भगत के घर घुसकर समानों को अस्त-व्यस्त कर दिया। जनक साहु के यहां से प्लास्टिक जांच के नाम पर ड्रायफ्रूट आदि लूटकर ले जाने लगा, व्यापारियों के प्रतिरोध के बाद लूटपाट होने से बचा।

बखरी नगर परिषद आदतन व्यापारियों को परेशान करता है, जिससे व्यापारियों में दहशत बनी रहे। बिहार सरकार के नियमों के विपरीत दैनिक कर्मी नगर सरकार के वोट बैंक को ध्यान में रखकर व्यापारियों को टारगेट करते हैं, परेशान करते हैं। बखरी के व्यापारियों में दहशत बनाकर आर्थिक शोषण करना इनका आम बात है। आज व्यापारियों ने एकजुटता दिखाई और प्रतिरोध किया। व्यापारियों का शोषण नहीं रुका तो सड़क पर उग्र प्रदर्शन करेगें।

विधायक बोले- सरकार नौटंकी कर रही है

सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक सूर्यकांत पासवान ने नगर परिषद कर्मियों की जमकर क्लास ली तथा अधिकारियों से इस पर एक्शन लेने को कहा। विधायक ने कहा कि सरकार नौटंकी कर रही है। बड़े-बड़े उद्योगपति जो प्लास्टिक बन रहे हैं, उनके फैक्ट्री में छापामारी नहीं होता है, छोटे दुकानदारों के यहां कारोबारियों के यहां छापेमारी होता है। जहां बनता है वहां छापेमारी होनी चाहिए, फैक्ट्री बंद होनी चाहिए।

व्यवसाईयों के घर में घुसकर सामान बर्बाद किया जा रहा है, लूटपाट किया जा रहा है। नियम है कि अवैध सामान के खिलाफ छापेमारी हो तो लिस्ट बनाकर दुकानदार से सिग्नेचर करवा कर जब्त किया जाना चाहिए। सरकार इस पर ध्यान दे, फैक्ट्री को बंद करे तो बाजार में समान नहीं आएगा। छोटे दुकानदारों को तंग नहीं किया जाए, दिखावा बंद किया जाए, संवैधानिक तरीके से छापेमारी होनी चाहिए। दुकानदारों के साथ उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

नगर परिषद के कर्मी बोले- हमने सही प्रक्रिया का पालन किया

एसडीओ सौरभ कुमार सन्नी ने कहा कि आज बखरी नगर परिषद और थाना के द्वारा प्लास्टिक के खिलाफ बखरी बाजार में छापेमारी अभियान चल रहा था। कल ही इसकी सूचना ई-रिक्शा के माध्यम से दी गई थी। दुकानदार का कहना है कि सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। कर्मी गोदाम से घर तक चले गए हैं, वहीं नगर परिषद के कर्मी का कहना है कि हमने सही प्रक्रिया का पालन किया है। सड़क जाम को समझा-बुझाकर जब हटवा दिया गया है। दोनों पक्ष को कहा गया है कि अपना पक्ष थाना में रखें, मामले जांच किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments