प्रयागराज में साइबर अपराधियों ने पांच लोगों से 1.26 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इन घटनाओं में ठगों ने शेयर मार्केट में मुनाफा, विदेशी स्टॉक निवेश, फ्रैंचाइजी और यूपीआई हैक के जरिए शिकार बनाया। पीड़ितों की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस
.
सोहबतियाबाग निवासी विवेक कुमार श्रीवास्तव से शेयर मार्केट में मुनाफा और नकली आईपीओ का झांसा देकर 50 लाख रुपए अलग-अलग किस्तों में निवेश कराए गए। जार्जटाउन के दरभंगा कॉलोनी के सचिन कुमार से यूएस स्टॉक में निवेश के नाम पर 36.99 लाख रुपए ले लिए गए। सचिन सहारानपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल प्रयागराज में रहते हैं।
मीरापुर के पवन कुमार को रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट इंडिपेंडेंस की फ्रेंचाइजी लेने के नाम पर 6.98 लाख रुपए गंवाने पड़े। फर्जी कंपनी प्रतिनिधि ने रुपए जमा कराए और फिर मोबाइल बंद कर दिया। करेली के गोविंद पाल का मोबाइल हैक करके साइबर अपराधियों ने 7.09 लाख रुपए यूपीआई के जरिए से उड़ा दिए। नवाबगंज के रामसुंदर पटेल से भी मोबाइल हैक कर 6.98 लाख रुपए धोखे से निकलवा लिए गए।
साइबर क्राइम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ठगों की लोकेशन ट्रेस कर रही है। पैसों की रिकवरी और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

