Tuesday, November 4, 2025
Homeदेशबाबा नगरी पहुंचे फारूक अब्दुल्ला, कहा- अमरनाथ यात्रा से यह संदेश जाएगा...

बाबा नगरी पहुंचे फारूक अब्दुल्ला, कहा- अमरनाथ यात्रा से यह संदेश जाएगा कि…


Last Updated:

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अमरनाथ यात्रा की सफलता से कश्मीर में शांति का संदेश जाएगा. उन्होंने अधिक तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद जताई और देश में शांति के लिए प्रार्थना की.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला. (फाइल फोटो)

श्रीनगर. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि अमरनाथ यात्रा के सफल रहने से देश के बाकी हिस्सों में यह संदेश जाएगा कि कश्मीर में शांति है. वार्षिक अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होने वाली है. अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के बाबा नगरी में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अच्छी बात है कि अमरनाथ तीर्थयात्री आएंगे. अधिक से अधिक संख्या में तीर्थयात्री आने चाहिए ताकि यह संदेश जाए कि यहां (कश्मीर में) शांति है.’’

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर को जो नुकसान हुआ है, उसे शांतिपूर्ण अमरनाथ यात्रा से कम किया जा सकता है. वार्षिक उर्स में भाग लेने बाबा नगरी आए अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने देश में शांति के लिए प्रार्थना की.

अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने अगले महीने शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा उपायों की 2 जून को समीक्षा की. उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर ने चिनार कोर का भी दौरा किया और घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति का आकलन किया तथा सेना की संचालन तैयारियों का आकलन किया. सेना की उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, सैन्य कमांडर उत्तरी कमान ने संचालन तैयारियों और वर्तमान सुरक्षा माहौल का आकलन करने के लिए चिनार कोर का दौरा किया. सेना कमांडर को मौजूदा सुरक्षा स्थिति और संचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई.”

उत्तरी कमान ने कहा, “इसके अलावा, उन्होंने अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा की ताकि इसे सुरक्षित और निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके.” इसमें कहा गया है कि यात्रा तीन जुलाई से शुरू होने वाली है. दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात ने भी सुरक्षा बलों को तीर्थयात्रा मार्गों पर सुरक्षा दलों को तैनात करके संभावित खतरों को कम करने के उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रभात ने उन्हें निगरानी और खतरे का पता लगाने की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग करने के लिए भी कहा. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि डीजीपी ने अमरनाथ यात्रा और अन्य उत्सवों लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के वास्ते यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष, कश्मीर में पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

बाबा नगरी पहुंचे फारूक अब्दुल्ला, कहा- अमरनाथ यात्रा से यह संदेश जाएगा कि…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments