Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यबिहारबारात में हुआ था विवाद, बगीचे में बुलाकर मारी गोली: समस्तीपुर...

बारात में हुआ था विवाद, बगीचे में बुलाकर मारी गोली: समस्तीपुर के हॉस्पिटल में घायल भर्ती, गांव के लोगों पर अटैक करने का आरोप – Samastipur News


समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पकड़ा वार्ड पांच मोहल्ला में बुधवार शाम बदमाशों ने वेंडर का काम करने वाले एक युवक को गोली मार दी। युवक को पैर में गोली लगी है। जख्मी युवक गांव के ही नगीना पासवान का बेटा अजय पासवान है।

.

घटना की सूचना पर जुटे लोगों ने उसे उपचार के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। युवक को दोनों पैर में गोली लगी हुई है। ‌

जख्मी ने बताया कि 19 मई को वह जटाडीह गांव में बारात गया था। इसी दौरान गांव के ही कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया था । उसी दिन से युवक ने उसे तरह-तरह से धमकी दी थी। बुधवार देर शाम उसे पगड़ा के ही गाछी में मिलने के लिए बुलाया।

घायल का उपचार जारी है।

रॉड से बदमाशों ने किया हमला

पहले से घात लगाए लोगों ने उस पर रॉड आदि से हमला किया। जब वह नीचे गिर पड़ा तो उस पर गोली चलाई । गोली उसके दोनों पैर में लगी है। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने उसे तत्काल दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में युवक ने गांव के ही राजीव समेत पांच लोगों पर आरोप लगाया है। हालांकि, इस मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।

घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस समेत डीएसपी विवेक कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित युवक से पूछताछ की है। बाद में उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में युवक ने गांव के ही चार-पांच लोगों के बारे में बताया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments