यूपीआई
NPCI यानी नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI यूजर्स के लिए नए फीचर्स का ऐलान किया है। अब यूजर्स को यूपीआई पेमेंट करते समय पिन की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स अपना चेहरा दिखाकर भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। हालांकि, इस फीचर के जरिए ट्रांजैक्शन करने के लिए एक लिमिट सेट की गई है।
UPI में आया खास फीचर
NPCI ने UPI यूजर्स के लिए बायोमैट्रिक फीचर का ऐलान किया है। इसके अलावा यूजर्स अपने स्मार्ट ग्लास से भी अब यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। ये दोनों फीचर यूजर्स के लिए यूपीआई को और भी आसान बनाने के लिए किया गया है। NPCI के इस फीचर को जल्द ही Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स में यूज किया जा सकेगा। यूजर्स पेमेंट करने के लिए PIN की जगह अपना चेहरा या फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर सकेंगे।
NPCI ने बायोमैट्रिक फीचर के लिए यूपीआई पेमेंट की लिमिट 5000 रुपये तक रखी है यानी यूजर्स बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके महज 5,000 रुपये तक ही यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। इस फीचर का फायदा यूजर्स को छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन के लिए फिलहाल होगा। उन्हें बार-बार पेमेंट करने के लिए पिन डालने की जरूरत नहीं होगी।
कैसे करेगा काम?
- UPI का यह फीचर जल्द ही रोल आउट किया जाएगा। फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स को Google Pay, PhonePe, Paytme जैसे UPI ऐप को ओपन करना होगा।
- इसके बाद पेमेंट करने के लिए आप कॉन्टैक्ट या फिर QR कोड वाले ऑप्शन में जाएं।
- फिर पेमेंट का अमाउंट एंटर करना होगा। इसके बाद जिस बैंक से पेमेंट करना हो उसका चुनाव करें।
- इसके बाद UPI PIN एंटर करने का विकल्प मिलता है। यूजर्स को यहां बायोमैट्रिक वाला विकल्प भी दिखाई देगा।
- इस विकल्प को चुनकर फेस या फिर फिंगरप्रिंट दर्ज करके यूजर्स UPI पेमेंट को कर सकेंगे।
यह फीचर आपके आधार कार्ड के बायोमैट्रिक डिटेल्स जैसे कि फेशिअल एक्सप्रेशन, रेटिना स्कैन और फिंगरप्रिंट को वेरिफाई करने का काम करेगा। इसके बाद पेमेंट की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें –
IMC 2025: Jio ने 799 रुपये में लॉन्च किया 4G फीचर फोन, मिलेगा खास सिक्योरिटी फीचर

