पंकज केसरवानी | कौशांबी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कौशांबी में रविवार दोपहर एक दुखद घटना सामने आई। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जीवन गंज गांव निवासी 55 वर्षीय चरन शौच के लिए डीएफसी रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान असरफपुर गांव के पास प्रयागराज की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही मूरतगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के पिता का नाम बैजनाथ है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चरन रोजाना की तरह शौच के लिए जा रहे थे। वे अक्सर इसी रास्ते का इस्तेमाल करते थे।