Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यबिहारबेतिया में DJ बजाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद: महावीरी...

बेतिया में DJ बजाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद: महावीरी अखाड़ा जुलूस में पत्थरबाजी,19 लोग घायल, 9 की हालत गंभीर – Bettiah (West Champaran) News



बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा पंचायत के डुमरिया गांव में मंगलवार रात महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलने लगे। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

.

पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनुपम प्रसाद ने बताया कि कुल 19 लोगों का इलाज किया गया है। इनमें से 9 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

DJ बजाने को लेकर विवाद

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डूमरिया गांव से महावीरी अखाड़ा का जुलूस डीजे के साथ निकाला गया था। इसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध जताया। उनका कहना था कि उन्होंने मोहर्रम का जुलूस बिना डीजे के निकाला था, जबकि दूसरा पक्ष सरकारी नियमों का पालन नहीं करते हुए डीजे के साथ जुलूस निकाल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई।

पुलिस की गैरमौजूदगी के कारण विवाद बढ़ा

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के मौजूद न होने के कारण यह विवाद इतना बड़ा रूप ले लिया। उनका कहना है कि अगर पुलिस मौके पर होती तो इतना बड़ा विवाद नहीं होता।

घटना के बाद सदर एसडीपीओ विवेक दीप सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है, लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments