Monday, December 1, 2025
Homeराज्यबिहारभागलपुर में अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ: महिला खिलाड़ियों ने दिखाया...

भागलपुर में अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ: महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, क्रिकेट प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन – Bhagalpur News


भागलपुर में सुंदरवती महिला कॉलेज(SM) में अंतर-महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ किया गया। सरोज शंकर भगत ट्रॉफी के लिए आयोजित यह प्रतियोगिता कैंपस छात्रावास मैदान में शुरू हुई। आयोजन स्थल पर सुबह से ही छात्राओं, खेल प्रेमियों और कॉलेज

.

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दोनों टीमों की ओर से 11-11 खिलाड़ियों को उतारा गया, जिन्होंने शुरुआती मैच से ही अपने कौशल और खेल भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने तेज सर्विस और शानदार रिसीविंग से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। पहले सेट से ही मुकाबला कड़ा रहा और दोनों टीम के खिलाड़ियों ने कड़ा संघर्ष किया। कई बार ऐसा लगा कि मैच किसी भी ओर झुक सकता है, लेकिन खिलाड़ियों के उत्साह और टीमवर्क ने मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा।

प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं।

खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाना लक्ष्य

पूरे आयोजन का नेतृत्व स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ. संजय कुमार ने संभाला। उन्होंने मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल खेल प्रतिभा को बढ़ावा देती हैं, बल्कि छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करती हैं।

डॉ. कुमार ने बताया कि महाविद्यालय का उद्देश्य महिलाओं को खेल के क्षेत्र में अधिक अवसर प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना है।

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सुंदरवती महिला कॉलेज हमेशा से छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करता रहा है। दिन भर चलने वाली इस प्रतियोगिता में आगे भी कई मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता टीम को सरोज शंकर भगत ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहुंचीं छात्राएं।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहुंचीं छात्राएं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments