इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस वर्क के चलते भीलवाड़ा शहर के कुछ क्षेत्रों में आज 2 घंटे तो कुछ में 4 घंटे बिजली बंद रहेगी।
.
इनमें राजस्थान आवासन मंडल पार्ट 2, तेजा विहार, वृंदावन सिटी, बालाजी विहार चित्रगुप्त सर्कल के आसपास, इस्कॉन मंदिर, नवकार कॉलोनी, कुमावत नगर,कृष्णा नगर के आसपास के क्षेत्र में आज सुबह 8 से 10 बजे तक 2 घंटे बिजली बंद रहेगी।
वहीं शहर के पटेल नगर सेक्टर 1 2 7 8 , कर्मचारी कॉलोनी , पटेल नगर , बंजारा बस्ती , अल्फा स्कूल, आईसीएसआई, स्विफ्ट कॉलेज , कोठारी स्कूल , न्यू एरा स्कूल के पीछे ,बापू नगर के आसपास में ईएसआई फीडर से संबंधित क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

