Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशभूमि विवाद में तीन लोगों ने किया हमला: लखनऊ में एक...

भूमि विवाद में तीन लोगों ने किया हमला: लखनऊ में एक परिवार के 4 लोग घायल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा – Lucknow News


लखनऊ4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नटौली गांव के मोतीलाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गांव के अंशू, उसका भाई आशीष और अतुल उनकी सहन भूमि की मिट्टी काटकर अपने खेत में डाल रहे थे। मोतीलाल ने जब इसका विरोध किया तो तीनों ने उन पर और उनके भाई पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से भी मारपीट की।

बीच-बचाव करने आए मोतीलाल के पिता और पत्नी को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा। उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments