Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यबिहारमंत्री कृष्ण नंदन पासवान पर भड़का भूमिहार समाज: मोतिहारी में कार्यकर्ता को...

मंत्री कृष्ण नंदन पासवान पर भड़का भूमिहार समाज: मोतिहारी में कार्यकर्ता को फोन पर दी थी गाली, विधानसभा चुनाव में टिकट काटने की मांग – Motihari (East Champaran) News



बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता को फोन पर गाली दी। इस घटना का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामले में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने शहर स्थित भूमिहार ब्राह्मण

.

बैठक की अध्यक्षता गोईठां निवासी ओमप्रकाश मिश्रा ने की। मंच ने मंत्री के व्यवहार की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया।

घटना हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र की है। मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के निवासी राजेश कुमार सिंह ने पंचायत भवन निर्माण की मांग को लेकर मंत्री से फोन पर बात की थी। इसी दौरान मंत्री ने राजेश और अन्य ग्रामीणों को अपशब्द कहे।

विधानसभा चुनाव में टिकट न देने की मांग

भूमिहार समाज ने भाजपा नेतृत्व और स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह से मांग की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पासवान को टिकट न दिया जाए। वक्ताओं का कहना है कि मंत्री बनने के बाद से पासवान लगातार पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं। इससे न केवल उनकी छवि खराब हुई है, बल्कि चंपारण की ऐतिहासिक धरती भी कलंकित हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments