Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यबिहारमतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही पर कार्रवाई: शिवहर में 11 BLO का...

मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही पर कार्रवाई: शिवहर में 11 BLO का वेतन रोका, DM ने शो-कॉज नोटिस किया जारी – Sheohar News


शिवहर के जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले 11 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने इन अधिकारियों का मानदेय स्थगित कर दिया है और स्पष्टीकरण मांगा है।

.

यह कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जिलाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को इन कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी मैत्रेय ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन करना होगा। वर्तमान में एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण पूरा हो चुका है। बीएलओ फॉर्म भरवाने में नागरिकों की मदद कर रहे हैं और फॉर्म वापसी की प्रक्रिया चल रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments