Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारमहावीर मंदिर का श्रवण कुमार पुरस्कार 29 दिसंबर को: 29 नवंबर...

महावीर मंदिर का श्रवण कुमार पुरस्कार 29 दिसंबर को: 29 नवंबर तक कर सकते आवेदन, 2010 से हुई थी इसकी शुरुआत – Patna News



पटना के महावीर मंदिर की ओर से दिया जाने वाला श्रवण कुमार पुरस्कार, इस साल आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि 29 दिसंबर को दिया जाएगा। इसके लिए 29 नवंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन महावीर मंदिर को भेजना होगा। पूर्व न्यायाधी

.

इस कमेटी में बिहार- झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव और महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्य वीएस दूबे के अलावा अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद और महावीर स्थान न्यास समिति के सदस्य सायण कुणाल, मंदिर के पंडित भवनाथ झा आदि शामिल है। पटना के महावीर मंदिर की ओर से यह पुरस्कार 2010 से दिया जा रहा है।

माता-पिता की उत्कृष्ट सेवा करने वाले बच्चों को दिया जाएगा पुरस्कार

श्री महावीर स्थान न्यास समिति, पटना के द्वारा प्रत्येक वर्ष शारीरिक और आर्थिक दृष्टि से कमजोर माता-पिता की उत्कृष्ट सेवा करने वाले पुत्र और पुत्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए श्रवण कुमार पुरस्कार की योजना चल रही है। यह पुरस्कार एसे लोगों को दिया जाता है, जो स्वयं शारीरिक और आर्थिक रूप में आस्थापूर्वक निःस्वार्थ भाव से अपने वृद्ध माता-पिता की सेवा कर रहे हैं तथा समाज में चर्चा का विषय बन चुके हैं।

2010 से शुरू हुआ था पुरस्कार वितरण

मंदिर प्रबंधन की ओर से बताया गया कि पहली बार 2010 में जानकी नवमी के मौके पर 23 मई को इस पुरस्कार का वितरण किया गया था। इसके बाद 2013 और अंतिम बार 2016 में पुरस्कार उम्मीदवारों का चयन कर दिया गया। इसके बाद कुछ वर्षों तक विभिन्न प्रयासों के बाद अनुशंसा नहीं मिलने के कारण पुरस्कार स्थगित करना पड़ा। अब एक बार फिर महावीर मंदिर प्रबंधन इस दिशा में संकल्पित है। आचार्य किशोर कुणाल की प्रथम पुण्यतिथि 29 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी। इसी मौके पर श्रवण कुमार पुरस्कार देने के लिए मंदिर प्रबंधन दृढ़ संकल्प है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments