Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारमुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव की साजिश: अहियापुर से...

मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव की साजिश: अहियापुर से 12 गिरफ्तार, नशे की हालत में मेले में लूट-छिनतई की तैयारी कर रहे थे – Muzaffarpur News



पुलिस हिरासत में गिरफ्तार किए गए उपद्रव की साजिश रचने के आरोपी।

मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के मौके पर जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अहियापुर थाना क्षेत्र से 12 उपद्रवी युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी नशे की हालत में थे और अखराघाट और जीरोमाइल इलाके में मेले के दौरान उपद्रव मचाने

.

बुधवार की देर रात लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र के अखराघाट और जीरोमाइल चौक समेत कई इलाकों में घेराबंदी की। अभियान में शामिल पुलिस बल ने 12 युवकों को दबोच लिया।

भारी पुलिस बल की तैनाती

नगर डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। अहियापुर इलाके को संवेदनशील मानते हुए यहां विशेष टीम तैनात की गई थी। टीम लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली और कार्रवाई करते हुए 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले चार, फिर पूरे गिरोह का भंडाफोड़

डीएसपी ने बताया कि अभियान के दौरान पहले चार युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ और सत्यापन के आधार पर उनकी निशानदेही पर बाकी उपद्रवी भी गिरफ्तार किए गए। सभी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और इनके पुराने आपराधिक इतिहास की भी जांच शुरू कर दी गई है।

मेले में उपद्रव और लूट की फिराक में थे

पुलिस का कहना है कि ये युवक दुर्गा पूजा मेला क्षेत्र में पहुंचकर नशे की हालत में उपद्रव मचाने और लूट-छिनतई की योजना बना रहे थे। समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर दी, जिससे मेले में किसी बड़ी घटना की संभावना टल गई।

गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं। पुलिस का मानना है कि ये सभी पहले भी लूट और छिनतई की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके नेटवर्क और आपराधिक कनेक्शन की जांच की जा रही है।नगर डीएसपी विनीता सिन्हा ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व पर जिला पुलिस पूरी तरह चौकस है। किसी भी कीमत पर विधि-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments