शिवी शर्मा | मुरादाबाद4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित राही होटल में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शनिवार को तीसरा दिन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कथा व्यास और राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद कोठारी ने प्रवचन दिया। उन्होंने ब्रह्मा जी के चार पुत्रों को ज्ञान का भंडार बताया। मनुस्मृति को मानव जीवन का आधार बताते हुए कश्यप ऋषि की कथा सुनाई। उन्होंने तिल और यज्ञ का महत्व समझाया। डॉ. कोठारी ने कहा कि पितृपक्ष में श्राद्ध और तर्पण पितरों की सेवा का सर्वश्रेष्ठ मार्ग है।

भूपेन्द्र चौधरी ने पितृपक्ष में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को पितरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। उन्होंने कहा कि पितरों का आशीर्वाद परिवार पर मंगल बनाए रखता है।
कार्यक्रम में व्यासपीठ और महाराज की आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक बृजमोहन, विभाग संघचालक सुरेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, महापौर विनोद अग्रवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष आकाशपाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

