Sunday, July 20, 2025
Homeटेक्नोलॉजीमेड इन इंडिया iPhone की धूम, Apple ने 2025 की पहली छमाही...

मेड इन इंडिया iPhone की धूम, Apple ने 2025 की पहली छमाही में बना दिया नया रिकॉर्ड


Image Source : FILE
मेड इन इंडिया iPhones

भारत में बने iPhone की दुनियाभर में जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल की पहली छमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड आईफोन भारत में बनाए और एक्सपोर्ट किए हैं। एप्पल ने साल 2017 में iPhone का प्रोडक्शन भारत में शुरू किया था। कंपनी ने पहले भारत में केवल iPhone SE का प्रोडक्शन शुरू किया था। अब कंपनी अपने सभी iPhone मॉडल का प्रोडक्शन भारत में करना शुरू कर दिया है।

53% का ग्रोथ

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में लॉन्च होने वाली iPhone 17 ,सीरीज का भी मास प्रोडक्शन भारत में ही होगा। Canaly की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से जून के बीच iPhone के प्रोडक्श में 53% का इजाफा देखा गया है। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर की वजह से भारत में iPhone के प्रोडक्शन में यह ग्रोथ देखा गया है। अप्रैल के बाद अमेरिका में बेचे जा रहे आईफोन भारत से ही इंपोर्ट किए गए हैं, जिसका असर iPhone के प्रोडक्शन पर देखने को मिला है।

2025 की पहली छमाही में एप्पल ने करीब 22.56 डॉलर यानी लगभग 1.लाख करोड़ रुपये के आईफोन एक्सपोर्ट किए है। पिछले साल एप्पल ने इस दौरान 14.71 डॉलर यानी लगभग 1.26 लाख करोड़ रुपये के आईफोन एक्सपोर्ट किए थे। Canalys का अनुमान है कि इस साल की पहली छमाही में iPhone का प्रोडक्शन 30 मिलियन यूनिट्स तक है। साल के आखिर में इसका प्रोडक्शन 42 मिलियन यूनिट्स के पार पहुंच सकता है। पिछले साल भारत में iPhone का प्रोडक्शन 42 मिलियन यूनिट्स तक पहुंच गया था।

एप्पल इस साल भारत और चीन में एक साथ iPhone 17 का मास प्रोडक्शन शुरू करने वाली है। iPhone 17 सीरीज के लिए ट्रायल प्रोडक्शन पिछले दिनों ही शुरू हुआ है। कंपनी जल्द ही इसका मास प्रोडक्शन शुरू करेगी। इस साल सितंबर में नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च की जाएगी। अमेरिकी बाजार में भारत में बने आईफोन की डिमांड होने की वजह से इस सीरीज का प्रोडक्शन चीन के साथ ही शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें –

Vivo का एक और धांसू फोन जल्द भारत में होगा लॉन्च, मिलेगी 6500mAh बैटरी





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments