Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारमोतिहारी में दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन: महागठबंधन सहित...

मोतिहारी में दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन: महागठबंधन सहित अन्य दलों के नेताओं ने भरे पर्चे, जानिए कहां से किसने किया नामांकन – Motihari (East Champaran) News



बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन मोतिहारी सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज रहीं। महागठबंधन के कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

.

मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी देवा गुप्ता ने सादगी से नामांकन दाखिल किया। वे चार समर्थकों के साथ एक कार में निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और नामांकन के बाद बिना मीडिया से बात किए लौट गए।

ढाका विधानसभा से पूर्व विधायक फैसल रहमान, चिरैया से लक्ष्मी नारायण यादव, कल्याणपुर से मनोज कुमार यादव, सुगौली से इंजीनियर शशिभूषण सिंह और मधुबन से डॉ. संतोष कुशवाहा की पत्नी संध्या रानी ने भी महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर पर्चे भरे।

पीपरा विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी श्री बाबू यादव ने भी नामांकन दाखिल किया। चिरैया विधानसभा से राजद के बागी नेता अच्छेलाल यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरकर चुनावी समीकरण को रोचक बना दिया है।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती। सभी अनुमंडल कार्यालयों के आसपास कड़ी निगरानी रखी गई ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था से बचा जा सके।

अब नामांकन पत्रों की जांच और प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद दूसरे चरण के चुनाव में मुकाबला और स्पष्ट होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments