Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यबिहारमोतिहारी में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत: परिजन ने डॉक्टर...

मोतिहारी में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत: परिजन ने डॉक्टर पर ऑक्सीजन बंद करने का लगाया आरोप, अस्पताल में किया तोड़फोड़ – Motihari (East Champaran) News


मोतिहारी में मंगलवार की अहले सुबह इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। घटना छतौनी थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित सनराइज हॉस्पिटल की है। मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के

.

बबलू की शादी एक माह पहले ही हुई थी। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था और अपने पिता के साथ ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था।

टायर जलाकर किया सड़क जाम।

6 दोस्तों के साथ गया था घूमने

रविवार को बबलू अपने छह दोस्तों के साथ टोटो से घूमने निकला था। बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी के पास एक ट्रक ने उनके टोटो को टक्कर मार दी, जिससे सभी छह दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल-112 की टीम को सूचना दी।

पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बबलू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सनराइज हॉस्पिटल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अस्पताल की गाड़ी का शीशा तोड़ा।

अस्पताल की गाड़ी का शीशा तोड़ा।

डॉक्टर पर ऑक्सीजन बंद करने का आरोप

बबलू की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। कुछ पैसे बकाया होने के कारण डॉक्टर ने ऑक्सीजन और दवा बंद कर दी, जिससे बबलू की मौत हो गई। इस आरोप के बाद आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की और शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए जाम लगा दिया।

सूचना मिलने पर छतौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम खुलवाया। उन्होंने बताया कि रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में छह युवक घायल हुए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। दुर्घटना में घायल हुए अन्य युवकों की पहचान छोटू (16), छोटू (17), प्रिनाशु (19), सोनू (17) और विक्की (19) के रूप में हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments