ये तस्वीर 5 मई की है। जब झांसी पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर आरोपी वीरेंद्र राजपूत को गिरफ्तार किया था।
झांसी जेल में बंद एक हिस्ट्रीशीटर ने कारोबारी को धमकी दी है। फोन कर कहा- तुझे इतनी गोली मारेंगे कि शक्ल नहीं पहचान पाओगे। धमकी भरे कॉल से कारोबारी भयभीत है। 4 माह पहले भी उसने FIR कराई थी। तब पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर वीरेंद्र राजपूत को
.
कानपुर में चौकी इंचार्ज ने व्यापारी को जुआरी बताकर से 5.70 लाख लूटे, जांच में मिला दोषी; सस्पेंड
जालौन के व्यापारी से 5.70 लाख रुपए लूटने के मामले में कानपुर के जागेश्वर मंदिर चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एसीपी कर्नलगंज को मामले की जांच सौंपी गई थी। जांच में दोषी मिलने पर यह कार्रवाई की गई। जालौन के एट थाना क्षेत्र के पिरौना के रहने वाले व्यापारी आसिफ शेख मंगलवार को कार से अपने ड्राइवर के साथ किसी काम से कर्नलगंज आए थे। दोपहर को वह कार से लौट रहे थे, तभी चुन्नीगंज के पास नवाबगंज थाने के जागेश्वर मंदिर चौकी प्रभारी नितिन पुनिया ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद वह पुलिस अधिकारियों को जानकारी दिए बिना ही वह उन्हें बैराज से अपनी चौकी पर ले गए। पूरी खबर पढ़िए
इलाहाबाद हाईकोर्ट बोला- पति को परेशान करना खुदकुशी के लिए उकसाना नहीं,आरोपी पत्नी की जमानत मंजूर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति को खुदकुशी के लिए मजबूर कर उकसाने की आरोपी विंध्याचल मिर्जापुर की साधना देवी की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। वह 18 मई 25 से जेल में बंद हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव ने याची एडवोकेट दिव्यांशु तिवारी व शैलेश कुमार उपाध्याय को सुनकर दिया है।
इस दौरान कोर्ट ने कहा कि पति को परेशान करना खुदकुशी के लिए उकसाना नहीं माना जा सकता। सुसाइड नोट में भी पति ने याची पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है, बल्कि कहा है कि मेरी पत्नी पर कोई आरोप न लगाएं। खुदकुशी के लिए उकसाने का कोई साक्ष्य भी नहीं है। तर्क दिया गया कि याची को झूठा फंसाया गया है। एफआईआर भी घटना के दस दिन बाद लिखी गई है। सुसाइड नोट मृतक की पैंट की जेब से बरामद किया गया है। याची के खिलाफ अन्य कोई आपराधिक केस नहीं है। पूरी खबर पढ़िए

