Monday, July 28, 2025
Homeदेशरसगुल्लों की मिठास में 'धर्मांतरण' की खटास, बंद कमरे में रची जा...

रसगुल्लों की मिठास में ‘धर्मांतरण’ की खटास, बंद कमरे में रची जा रही थी साजिश


Last Updated:

Bikaner News : रसगुल्लों की मिठास के लिए प्रसिद्ध बीकानेर में धर्मांतरण के प्रयास का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. हिन्दू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ कड…और पढ़ें

सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि धर्मांतरण और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर मौके से ईसाई प्रचार-प्रसार सामग्री बरामद की गई है.

हाइलाइट्स

  • बीकानेर में धर्मांतरण की साजिश का खुलासा
  • पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया
  • हिन्दू संगठनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की
बीकानेर. बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके में स्थित वाल्मीकि बस्ती में एक मकान में गुपचुप तरीके से धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया है. हिंदूवादी संगठनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया है. मकान से धार्मिक साहित्य और अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. हिन्दू संगठनों का आरोप है कि यहां प्रार्थना के नाम पर लोगों को ईसाई धर्म में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा था. कथित रूप से हथियारों के जरिए धार्मिक युद्ध की मानसिकता से प्रशिक्षित किया जा रहा था.

हिंदू जागरण मंच के संयोजक कैलाश भार्गव ने बताया कि यह सूचना काफी समय से मिल रही थी कि वाल्मीकि बस्ती में अजीत कुमार नाम का शख्स कुछ लोगों के साथ मिलकर गरीब और भोले-भाले लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा है. संगठन के कार्यकर्ता रविवार शाम को जब मौके पर पहुंचे तो वहां अजीत कुमार करीब 15-20 महिलाओं और पुरुषों के साथ मौजूद था. भार्गव ने आरोप लगाया कि अजीत कुमार कथित रूप से कह रहा था कि हथियार उठाना ही एकमात्र रास्ता है. तुम सब जीजस की शरण में आ जाओ वही तुम्हें बचाएंगे.

कई लोगों से पूछताछ की जा रही है
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से बाइबल, ईसाई धर्म प्रचार सामग्री और हस्तलिखित पत्र जब्त किए. उनमें कथित रूप से हिंसक बातें लिखी हुई थी. पुलिस ने कई महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में लिया. सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि धर्मांतरण और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर मौके से ईसाई प्रचार-प्रसार सामग्री बरामद की गई है. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. अगर धर्मांतरण की बात निकलकर सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बंगला नगर इलाके में भी धर्मांतरण करवाने वाले गिरोह का खुलासा हो चुका है
बीकानेर में इससे इससे पूर्व बंगला नगर इलाके में भी धर्मांतरण करवाने वाले गिरोह का खुलासा हो चुका है. वहां मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्म परिवर्तन करवाने वाले गिरोह को बेनकाब किया था. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. राजस्थान में इससे पहले भरतपुर और झुंझुनूं समेत अन्य इलाकों में भी धर्मांतरण के कई मामले सामने आ चुके हैं.

authorimg

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

homerajasthan

रसगुल्लों की मिठास में ‘धर्मांतरण’ की खटास, बंद कमरे में रची जा रही थी साजिश



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments