Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशलखनऊ के कबाब-बिरयानी की दीवानी जरीन खान: शहर घूमने की ख्वाहिश...

लखनऊ के कबाब-बिरयानी की दीवानी जरीन खान: शहर घूमने की ख्वाहिश जाहिर किया , बोली- प्रोजेक्ट्स के बारे पहले से बताने से लग जाति है नजर – Lucknow News


लखनऊ विभूति खंड स्थित समिट बिल्डिंग पहुंची अभिनेत्री जरीन खान। मेशअप स्पोर्ट्स बार एंड नाइट क्लब में काफी वक्त गुजारा इस दौरान शहर की और इसके खान-पान की जमकर तारीफ किया। जरीन खान को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक भी पहुंचे थे।

.

कबाब- बिरयानी फेवरेट

इस दौरान ज़रीन खान ने कहा की लखनऊ आना हमेश ही उनके लिए खास रहता है। यहाँ कई फिल्मों की शूटिंग किया फैन्स का खूब प्यार मिला। उन्होंने बताया इस शहर से बहुत पॉजिटिव वाइब्स आती है। उन्होंने कहा कि मैं नॉन वेजिटेरियन हु तो यहाँ के कबाब और बिरयानी बहुत पसंद है। पहली बार इस शहर के किसी क्लब में आई हूं तो मेशअप आ कर ये एक्सपीरिएंस भी अच्छा रहा।

फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीर

प्रोजेक्ट्स को लग जाती है नजर

जरीन खान से जब उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो नही बता सकती। अगर पहले से ही इसबारे में बात करूं तो ऐसा लगता है कि मैं खुद ही अपने प्रोजेक्ट्स को नजर लगा देती हूं। इस लिए समय आने पर सब बताऊंगी। जब शूट पूरा हो जाएगा तब उसकी खबर आप को दी जाएगी। हमारे बहुत सारे ड्रीम है जिसमे एक है कि मम्मी स्वस्थ हो जाएं। इसके अलावा अभी भी दुनिया घूमने का अलग-अलग चीजे देखने का शौक है।

शहर घूमने की हसरत

जरीन खान ने कहा कि भारत मे रहने सभी लोगों का बहुत धन्यवाद । उनके प्यार और सपोर्ट की वजह से ही इस मुकाम पर हूँ। हमने रूमी गेट पर शूट किया था वो बहुत खूबसूरत और अच्छा था देखने मे। लखनऊ में ऐतिहासिक इमारतों के साथ बहुत कुछ है इसलिए अगली बार ज्यादा वक्त निकाल कर आएंगे तो पूरा शहर घूमेंगे। फिलहाल समय कम होने की वजह से ज्यादा घूम नही पाई। ये शहर मुझे बहुत ज्यादा पसंद है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments