Tuesday, November 4, 2025
Homeदेश'वरन भात मंगाया था, खाते ही उल्टी हो गई...' विधायकजी ने की...

‘वरन भात मंगाया था, खाते ही उल्टी हो गई…’ विधायकजी ने की कैंटीनवाले की पिटाई


Last Updated:

Shiv Sena MLA Slapgate: शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने खराब खाना परोसे जाने पर MLA हॉस्टल की कैंटीन कर्मचारी की पिटाई कर दी. गायकवाड़ ने कहा कि खाना बासी था और अगर फिर ऐसा हुआ तो वे फिर मारेंगे.

शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी की पिटाई कर दी.

महाराष्ट्र विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुंबई के चर्चगेट स्थित आकाशवाणी MLA हॉस्टल की कैंटीन में सोमवार रात एक विवाद खड़ा हो गया. यहां शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने कथित रूप से खराब खाना परोसे जाने पर कैंटीन कर्मचारी की पिटाई कर दी.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विधायक गायकवाड़ दूसरे लोगों को बुलाकर खाने के पैकेट को सूंघने को कहते दिख रहे हैं. बात-बात में विधायक की पारा हाई हो गया और उन्होंने कैंटीन स्टाफ पर पहले चांटा और फिर एक मुक्का जड़ दिया.

विधायकजी ने बताई पिटाई की वजह

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद विधायक संजय गायकवाड़ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘मैं रात 9:30 बजे के करीब कैंटीन में खाना खाने गया था. मैंने ‘वरन भात’ लिया, लेकिन जैसे ही पहला कौर मुंह में डाला, उसका स्वाद खट्टा था. दूसरे निवाले के बाद तो उल्टी हो गई. जब सूंघा तो समझ आया कि खाना बासी है.’

वरन भात, मराठी और गोवा की पारंपरिक शाकाहारी डिश है, जो तुअर दाल और चावल से बनाई जाती है.

गायकवाड़ ने सवाल उठाया, ‘क्या हमें जहर परोसा जा रहा है? यहां ग्रामीण इलाकों से आए कई विधायक रहते हैं. क्या उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जाएगा?’ उन्होंने कहा कि पहले भी दो बार उन्होंने कैंटीन की खराब क्वालिटी को लेकर शिकायत की थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ‘यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.’

‘फिर ऐसा हुआ तो फिर से मारूंगा’

जब गायकवाड़ से कर्मचारी के साथ मारपीट को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने कोई गलत काम नहीं किया. खाना बेहद खराब स्थिति में था. अगर फिर ऐसा खाना दिया गया, तो मैं फिर से मारूंगा. मुझे कोई पछतावा नहीं है.’

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र की राजनीति में भाषाई विवाद भी गरमाया हुआ है. मनसे (MNS) की तरफ मराठी भाषा को बढ़ावा देने की आक्रामक मुहिम के चलते महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और महायुति सरकार (भाजपा के नेतृत्व में) के बीच तनाव चल रहा है. कुछ दिन पहले ही मनसे कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे एक उत्तर भारतीय दुकानदार से जबरन मराठी में बात करने के लिए कहते हुए दिखे और कथित तौर पर उसके साथ मारपीट भी की गई.

homemaharashtra

‘वरन भात मंगाया था, खाते ही उल्टी हो गई…’ विधायकजी ने की कैंटीनवाले की पिटाई



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments