Monday, November 3, 2025
Homeविदेशवर्ल्ड अपडेट्स: ब्रिटेन में भारतीय मूल की युवती से दुष्कर्म, एक...

वर्ल्ड अपडेट्स: ब्रिटेन में भारतीय मूल की युवती से दुष्कर्म, एक आरोपी हिरासत में


4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रिटेन के वॉलसॉल शहर में 20 साल की भारतीय मूल की एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इसे नस्लीय रूप से प्रेरित हमला बताया है।

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम उन्हें वॉलसॉल के पार्क हॉल इलाके में सड़क पर एक महिला के रोते हुए देखे जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी एक गोरा पुरुष है, जिसकी उम्र करीब 30 साल है। उसके बाल छोटे हैं और घटना के वक्त वह काले कपड़े पहने था। जांच का नेतृत्व कर रहे डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट रोनन टायरर ने कहा, “यह एक बेहद भयावह वारदात है।

हालांकि पुलिस ने पीड़िता की पहचान गुप्त रखी है, लेकिन स्थानीय संगठनों का कहना है कि वह पंजाबी महिला है। सिख फेडरेशन यूके ने कहा कि वॉलसॉल में जिस युवती के साथ नस्लीय दुष्कर्म हुआ है, वह पंजाबी मूल की है।

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

ट्रम्प ने मस्क की तारीफ की, कहा- वे बहुत समझदार इंसान, मैं उन्हें पसंद करता हूं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेस्ला के मालिक और अपने पुराने सहयोगी इलॉन मस्क की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मस्क बहुत अच्छे और काबिल इंसान हैं।

उन्होंने कहा कि इलॉन अच्छे इंसान हैं और बहुत समझदार हैं। वे मुझे पसंद हैं और मुझे लगता है कि मैं हमेशा उन्हें पसंद करूंगा।

ट्रम्प और मस्क दोनों के काफी अच्छे रिश्ते थे, लेकिन जून 2025 में ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर झगड़ा हो गया था। मस्क ने ट्रम्प को एहसान फरामोश तक बता दिया था, जिसके बाद ट्रम्प ने उन्हें देश से निकालने की धमकी दी थी।

हालांकि सितंबर में कंजर्वेटिव नेता चार्ली कर्क की हत्या के बाद दोनों पुरानी दुश्मनी भुलाकर श्रद्धांजलि समारोह में दोनों साथ नजर आए थे। यहां ट्रम्प और मस्क ने हाथ मिलाया था और बातें कीं।

कैमरून में 92 साल के पॉल बिया ने राष्ट्रपति चुनाव जीता, 100 साल की उम्र तक पद पर रह सकते हैं

कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने चुनाव जीतने का दावा किया है। 92 साल के पॉल बिया दुनिया के सबसे उम्रदराज राष्ट्राध्यक्ष हैं। उन्हें करीब 54% वोट मिले। बिया आठवीं बार राष्ट्रपति बनेंगे। कैमरून में राष्ट्रपति का कार्यकाल 7 साल का होता है। अगर उनकी तबीयत ठीक रही तो वे 100 साल तक पद पर रह सकते हैं।

बिया ने 1982 में पदभार संभाला था। तब से उन्होंने सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। उन्होंने 2008 में राष्ट्रपति पद की कार्यकाल सीमा को समाप्त कर दिया था।

कैमरुन में 12 अक्टूबर को चुनाव हुए थे। दो दिन बाद विपक्षी नेता टीचीरोमा ने खुद की जीत का दावा किया था और एक टैली प्रकाशित की थी जिसमें दिखाया गया था कि उन्होंने 54.8% वोट हासिल किए हैं, जबकि बिया को 31.3% मिले हैं।

हालांकि सत्ताधारी कैमरुन पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूमवेंट ने उनके दावों को खारिज कर दिया था और चुनाव का पूरा रिजल्ट आने की अपील की थी।

बिया 1960 में फ्रांस से स्वतंत्रता के बाद कैमरून का नेतृत्व करने वाले केवल दूसरे राष्ट्राध्यक्ष हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक और सशस्त्र विरोधों को दबाया है। वे सामाजिक उथल-पुथल, आर्थिक असमानता और अलगाववादी हिंसा के बावजूद सत्ता पर बने रहे हैं।

बाइडेन बोले- ट्रम्प लोगों की आवाज दबाकर अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ट्रम्प अभिव्यक्ति की आजादी को दबा रहे हैं और अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

82 साल के बाइडेन ने बोस्टन में रविवार रात एडवर्ड एम. केनेडी इंस्टीट्यूट से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड लेने के बाद यह बात कही।

उन्होंने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति की ताकत सीमित होनी चाहिए। संसद और कोर्ट को अपने तरीके से काम करना चाहिए। लेकिन ट्रम्प की वजह से सरकार का कामकाज लंबे समय से बंद है। इससे ट्रम्प, सरकार को ज्यादा कंट्रोल कर रहे हैं।

बाइडेन ने कहा- ये मुश्किल वक्त है, लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। हम फिर से सही रास्ता पाएंगे और पहले से ज्यादा मजबूत बनेंगे।

उन्होंने उन लोगों की तारीफ की जो ट्रम्प के खिलाफ खड़े हैं। जैसे कि नौकरी छोड़ने वाले सरकारी कर्मचारी, ट्रम्प की आलोचना करने वाले स्कूल-कॉलेज और हास्य कलाकार। बाइडेन ने कहा कि लेट नाइट शो के लोग अपनी नौकरी जोखिम में डालकर भी सच बोल रहे हैं।

उन्होंने उन रिपब्लिकन नेताओं की भी तारीफ की जो ट्रम्प के खिलाफ बोल रहे हैं। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका की कहानी आसान नहीं है। 250 साल से यह मुश्किलों और मौकों के बीच की लड़ाई है।

जैमेका में मेलिसा तूफान का खतरा, 260KM की रफ्तार से हवा चल रही

जैमेका में मेलिसा तूफान का खतरा बढ़ गया है। यह बहुत खतरनाक कैटेगरी 5 तूफान बन चुका है, जिसकी हवाएं 260 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह तूफान मंगलवार सुबह जैमेका से टकराएगा और अब तक का सबसे ताकतवर तूफान होगा।

तूफान अभी किंग्स्टन से 210 किलोमीटर दक्षिण में है और बहुत धीरे, सिर्फ 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। नेशनल हरिकेन सेंटर ने लोगों से कहा कि वे सुरक्षित जगह पर रहें, बाहर न निकलें।

तूफान की वजह से मंगलवार को भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन हो सकते हैं। शाम से तेज हवाएं चलेंगी, खासकर पहाड़ों में। इससे घर, सड़कें, बिजली और फोन लाइनें टूट सकती हैं।

जैमेका के लिए तूफान की चेतावनी जारी है। क्यूबा के कुछ हिस्सों और हैती में भी चेतावनी है। बहामास और टर्क्स एंड कैकोस द्वीपों में तूफान का अलर्ट है।

जैमेका, हैती और डोमिनिकन गणराज्य के दक्षिणी हिस्सों में मंगलवार तक सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसके बाद क्यूबा, बहामास और टर्क्स एंड कैकोस में तेज हवाएं और बाढ़ आएगी। जैमेका और हिस्पानिओला में 75 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है, कुछ जगहों पर 100 सेंटीमीटर। क्यूबा में 50 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है।

अर्जेंटीना में राष्ट्रपति माइली की पार्टी मिड-टर्म इलेक्शन में जीती, ट्रम्प ने हार को लेकर चेतावनी दी थी

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली की पार्टी ने देश के विधायी चुनावों में जीत हासिल की है।

माइली की पार्टी, ला लिबर्टाड अवांजा को 41% वोट मिले, जबकि विपक्षी पेरोनिस्ट गठबंधन को 32% वोट मिले। ये परिणाम 90 फीसदी से अधिक वोटों की गिनती पर आधारित थे।

माइली ने कहा कि उनकी पार्टी ने अब अपनी सीटों की संख्या तीन गुना कर ली है, निचले सदन में 37 से बढ़कर 101 सीटें और सीनेट में छह से बढ़कर 20 सीटें जीत ली हैं।

यह मध्यावधि चुनाव माइली के लिए बड़ी परीक्षा थी। पिछले महीने राजधानी ब्यूनस आर्यस में हुए स्थानीय चुनाव में उनकी पार्टी को हार मिली थी। अब नई जीत से माइली को राष्ट्रपति ट्रम्प का समर्थन मिलता रहेगा।

ट्रम्प प्रशासन ने हाल ही में अर्जेंटीना को बेलआउट पैकेज दिया था। लेकिन साथ ही यह भी धमकी दी थी कि यदि माइली की पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है वो अपना समर्थन वापस ले लेंगे।

ट्रम्प ने कहा था कि, “अगर वह नहीं जीतते हैं, तो हम अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे, क्योंकि आप ऐसे व्यक्ति के पास हैं जिसकी फिलॉसफी में अर्जेंटीना को फिर से महान बनाने का कोई मौका नहीं है।” माइली की जीत पर व्हाइट हाउस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।

रविवार के चुनाव में इस मजबूत प्रदर्शन से यह सुनिश्चित होता है कि माइली को संसद में राष्ट्रपति के वीटो को बरकरार रखने, महाभियोग के प्रयास को रोकने, और आगामी महीनों में टैक्स और श्रम सुधारों के लिए अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त समर्थन मिलेगा।

बांग्लादेश भगोड़े जाकिर नाइक को रेड कार्पेट वेलकम देगा, यूनुस सरकार ने 1 महीने के दौरे की मंजूरी दी

बांग्लादेश सरकार ने भगोड़े जाकिर नाइक को 1 महीने के दौरे की मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनुस सरकार अगले महीने नाइक के लिए रेड कार्पेट बिछाने की तैयारी कर रही है।

नाइक की बांग्लादेश में यह पहली यात्रा होगी। वह इस दौरान कई शहरों में धार्मिक उपदेश देगा। इवेंट ऑर्गेनाइजर के मुताबिक इस दौरे को सरकार ने मंजूरी दी है और अधिकारी इसमें मदद कर रहे हैं।

इस दौरे से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस 20 अक्टूबर के बाद आयोजित की जाएगी जिसमें कार्यक्रम स्थल, टिकटिंग से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी।

यूनुस सरकार का यह कदम पिछली शेख हसीना सरकार की नीतियों से बिलकुल विपरीत है, जिसने जुलाई 2016 के ढाका होली आर्टिसन बेकरी आतंकी हमले के बाद जाकिर नाइक के पीस टीवी पर प्रतिबंध लगा दिया था।

उस हमले के कुछ ही घंटों के भीतर, नाइक भारत से भाग गए थे। दरअसल, हमलावरों में से एक ने बांग्लादेशी जांचकर्ताओं को बताया था कि वह नाइक के यूट्यूब चैनल पर दिए गए उपदेशों से प्रभावित हुआ था।

तब से यह उपदेशक फरार है। भारत में नाइक के खिलाफ नफरत भरे भाषण और सांप्रदायिक वैमनस्य भड़काने के आरोप हैं।

फिलहाल वह मलेशिया में रह रहा है। भारत ने मलेशिया से बार-बार उसके प्रत्यर्पण की मांग की है, लेकिन कुआलालंपुर ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

साउथ चाइना सी में अमेरिकी नौसेना का हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त

साउथ चाइना सी में रविवार को अमेरिकी नौसेना का एक हेलिकॉप्टर और एक फाइटर जेट अलग-अलग घटनाओं में दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों हादसों में सभी क्रू सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है। यह जानकारी अमेरिकी नौसेना के पैसिफिक फ्लीट ने दी। US नेवी ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

रविवार दोपहर करीब 2:45 बजे बैटल कैट्स स्क्वाड्रन से जुड़ा MH-60R सीहॉक हेलिकॉप्टर, एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमिट्ज़ (USS Nimitz) से रूटीन ऑपरेशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में मौजूद तीनों क्रू सदस्यों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इसके बाद करीब 3:15 बजे फाइटिंग रेडकॉक स्क्वाड्रन का एक F/A-18F सुपर हॉरनेट फाइटर जेट भी रूटीन मिशन के दौरान गिर गया। जेट में सवार दोनों पायलटों ने समय रहते इजेक्ट कर लिया और उन्हें भी सुरक्षित बचा लिया गया।

इससे पहले, इस साल अमेरिकी नौसेना के दो सुपर हॉरनेट जेट लाल सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। नौसेना के अनुसार, एक F/A-18 फाइटर जेट की कीमत 60 मिलियन डॉलर (करीब 500 करोड़ रुपये) से अधिक होती है।

जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो से मुलाकात की; आसियान समिट में शामिल होने मलेशिया पहुंचे थे

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने सोमवार को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से कुआलालंपुर में मुलाकात की। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है।

पिछले हफ्ते वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत किसी भी व्यापार समझौते में जल्दबाजी नहीं करेगा। उन्होंने व्यापारिक स्वतंत्रता को सीमित करने वाली शर्तों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

गोयल ने कहा कि “हमारा नजरिया अल्पकालिक नहीं बल्कि दीर्घकालिक है। व्यापार सौदे सिर्फ अगले छह महीनों की बात नहीं हैं, यह इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि हम एक-दूसरे पर कितना भरोसा करते हैं और भविष्य में साथ कैसे काम करेंगे।”

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील का फ्रेमवर्क तय, ट्रम्प-जिनपिंग की मुलाकात से पहले फैसला

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील का फ्रेमवर्क तय हो गया है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने बताया कि दोनों देशों में चीनी आयात पर 100% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने से बचने के लिए एक फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर सहमति बनी ली है। फ्रेमवर्क से जुड़ी जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं।

यह फैसला इस हफ्ते साउथ कोरिया में ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की होने वाली मुलाकात से पहले लिया गया है। अमेरिका ने 10 अक्टूबर को चीन पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। इससे बचने के लिए 1 नवंबर तक ट्रेड डील करने की डेडलाइन दी गई थी।

ट्रम्प फिलहाल एशियाई देशों को दौरे पर हैं। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत मलेशिया से की। यहां उन्होंने आसियान समिट के बीच थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हुए शांति समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में हिस्सा लिया। अब वे जापान के लिए रवाना हो गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

—————–

26 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें….

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments