गंगा के जलस्तर में घटाव का क्रम निरंतर जारी है।पिछले 24 घंटे में पानी 52 सेमी कम हुआ था, गंगा के घटना का रफ्तार 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे है वहीं वाराणसी के अस्सी घाट पर पूरी तरह से सिल्ट दिखाई देने लगा है जिसको साफ करने के लिए नाविकों के टीम लगी है। फि
.
गंगा जलस्तर घटने के साथ सुबह ए बनारस मंच सिल्ट से घिरा।
गंगा का पानी जा रहा वरूणा में
जलस्तर कम होने से गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों के लोगों में तो राहत की उम्मीद जगी है लेकिन गंगा के पानी का वरुणा में अभी भी पलट प्रवाह जारी रहने से वरुणा के कछार में बाढ़ की दुश्वारियां बढ़ती ही जा रही हैं। बाढ़ का पानी नए क्षेत्रों में फैलकर आबादी के घरों में घुस रहा है। इससे लोग पलायन को विवश हो रहे हैं।

वरूणा क्षेत्र के नक्खी घाट में नाव से लोग सुरक्षित स्थान पर आ रहे।
3 सेंटीमीटर की रफ्तार से घट रही गंगा
वाराणसी में गंगा का जलस्तर 68.34 मीटर हो गय है, वहीं बुधवार की सुबह 69.44 मीटर पर आ गया था। शाम तक दशाश्वमेध घाट पर पानी छह सीढ़ी नीचे उतर गया था। जलस्तर कम होने के बाद गंगा में गंदगी का अंबार दिखाई देने लगा था। कांवरिए व श्रद्धालु बड़ी संख्या में एनडीआरफ की निगरानी में गंगा स्नान कर रहे थे। उनके लिए पानी में बैरिकेटिंग की गई है ताकि वो उसके आगे ना जा सकें।

श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान करने की हिदायत दी जा रही है।
वरुणा किनारे सलारपुर में फिर एक दर्जन घरों में घुसा पानी
वरुणा नदी से सटे सलारपुर इलाके में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ कर एक दर्जन से अधिक मकानों में घुस गया। लोग मकान छोड़ कर दूसरी जगह रह रहे है वही अपने मकानों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं। यही स्थिति पुलकोहना, रसूलगढ़, रुप्पनपुर, दनियालपुर में भी है। बाढ़ का पानी भर जाने से लोग बाउंड्री के सहारे अपने मकानों में जाते दिखे।