हरदा में नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ की रविवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष विवेक अग्रवाल (रिक्की सेठ) को नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के चेयरमैन पद पर निर्विरोध चुना गया।
.
विवेक अग्रवाल नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के चेयरमैन बने है
खिलाड़ियों के हित में काम करने की वजह से निर्विरोध चुना
मानसेवी सचिव हेमंत गोस्वामी ने बताया कि विवेक अग्रवाल खिलाड़ियों के हितों में लगातार काम करते रहे हैं। उनके प्रयासों के कारण ही उन्हें सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है। सभी सदस्यों ने अग्रवाल को बधाई दी और उनके निर्वाचन पर हर्ष व्यक्त किया। उनके चेयरमैन बनने से जिले के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है।

