Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडवेटर बनकर किया गुजारा, गलती से छूटी फ्लाइट ने बदल दी किस्मत,...

वेटर बनकर किया गुजारा, गलती से छूटी फ्लाइट ने बदल दी किस्मत, बना दिया सुपरस्टार


Last Updated:

Bollywood Actor Life Story: एक लड़का अमृतसर की गलियों से निकला, दिल्ली के बाद मुंबई आया और एक ऐसा सुपरस्टार बन गया, जिसकी पहचान सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बन गई. एक्टर की जिंदगी स्ट्रगल, मेहनत और इत्तेफाक से भरी हुई है. कहते हैं कि एक फ्लाइट छूटने के बाद उनकी किस्मत ने पलटी मारी थी. वे आज भले बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं, लेकिन कभी वेटर के तौर पर होटल में काम करते थे.

नई दिल्ली: एक्टर की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती. उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ भी आया जिसने उनकी किस्मत ही पलट दी. दरअसल, उन्होंने एक सुबह फ्लाइट मिस कर दी, जिसकी वजह से उन्हें उनकी पहली बड़ी फिल्म ‘दीदार’ मिल गई. एक्टर आज हिंदी सिनेमा के बड़े स्टार है. (फोटो साभार: IMDb)

akshay kumar, akshay kumar birthday, akshay kumar life struggle, akshay kumar movies, akshay kumar news, akshay kumar movies, akshay kumar family, akshay kumar upcoming movies

एक्टर का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है. उनके पिता भारतीय सेना में थे. हम अक्षय कुमार की बात कर रहे हैं. कुछ सालों तक उनका परिवार दिल्ली में रहा और फिर मुंबई आ गया. यहां उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल में पढ़ाई की और खालसा कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन मन पढ़ाई में कम और मार्शल आर्ट्स में ज्यादा लगता था. आठवीं क्लास से ही उन्होंने ताइक्वांडो की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी और बाद में बैंकॉक जाकर मुआ थाई सीखा. वहीं रहते हुए उन्होंने होटल में शेफ और वेटर की नौकरी भी की. (फोटो साभार: IMDb)

akshay kumar, akshay kumar birthday, akshay kumar life struggle, akshay kumar movies, akshay kumar news, akshay kumar movies, akshay kumar family, akshay kumar upcoming movies

अक्षय ने बैंकॉक से लौटने के बाद मुंबई में मार्शल आर्ट्स की क्लास लेना शुरू किया. यहीं पर उनके एक छात्र, जो एक फोटोग्राफर भी था, ने उन्हें मॉडलिंग में हाथ आजमाने की सलाह दी. अक्षय को शुरुआत में मॉडलिंग में खास सफलता नहीं मिली. पोर्टफोलियो बनवाने के लिए उन्होंने करीब 15 महीने तक एक फोटोग्राफर के साथ फ्री में काम किया. उन्हें धीरे-धीरे मॉडलिंग के छोटे-मोटे प्रोजेक्ट्स मिलने लगे और अक्षय को लगा कि एक्टिंग में भी हाथ आजमाया जा सकता है. (फोटो साभार: Instagram@akshaykumar)

akshay kumar, akshay kumar birthday, akshay kumar life struggle, akshay kumar movies, akshay kumar news, akshay kumar movies, akshay kumar family, akshay kumar upcoming movies

अक्षय को 1987 में महेश भट्ट की फिल्म ‘आज’ में एक छोटा सा रोल मिला था, जिसमें वह मार्शल आर्ट्स इंस्ट्रक्टर बने थे. ये रोल महज 17 सेकंड का था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने ऑडिशन देना जारी रखा. 1992 की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए भी उन्होंने ऑडिशन दिया था, लेकिन वह रोल उन्हें नहीं मिला. बाद में वो फिल्म आमिर खान ने की और सुपरहिट रही. अक्षय के लिए किस्मत ने कुछ और ही सोच रखा था. (फोटो साभार: IMDb)

akshay kumar, akshay kumar birthday, akshay kumar life struggle, akshay kumar movies, akshay kumar news, akshay kumar movies, akshay kumar family, akshay kumar upcoming movies

एक दिन अक्षय को बेंगलुरु में एक फैशन शो के लिए बुलाया गया था. अक्षय को लगा फ्लाइट शाम को है, जबकि वह सुबह की थी. नतीजा ये हुआ कि उन्होंने फ्लाइट मिस कर दी और शो से बाहर हो गए. पूरे दिन वह मायूस रहे. जब घर लौटे तो मां ने समझाया कि निराश मत हो, कुछ और अच्छा होगा. उसी दिन अक्षय नटराज स्टूडियो पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती के मेकअप मैन नरेंद्र से हुई. नरेंद्र ने अक्षय से तस्वीर मांगी और प्रमोद चक्रवर्ती को दिखा दी. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ देर बाद अक्षय को अंदर बुलाया गया और वहीं उन्हें फिल्म ‘दीदार’ के लिए लीड रोल ऑफर किया गया. खास बात ये रही कि जब उन्हें चेक सौंपा गया, तब घड़ी में ठीक 6 बजे थे, ठीक उसी वक्त जब सुबह की फ्लाइट थी. इस इत्तेफाक ने अक्षय की जिंदगी की दिशा ही बदल दी. (फोटो साभार: IMDb)

akshay kumar, akshay kumar birthday, akshay kumar life struggle, akshay kumar movies, akshay kumar news, akshay kumar movies, akshay kumar family, akshay kumar upcoming movies

1991 में अक्षय की पहली फिल्म ‘सौगंध’ रिलीज हुई, लेकिन असली पहचान 1992 की फिल्म ‘खिलाड़ी’ से मिली. इसके बाद तो ‘खिलाड़ी’ उनके नाम का हिस्सा बन गया. ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ी 420’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों ने अक्षय को ‘बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार’ बना दिया. (फोटो साभार: IMDb)

akshay kumar, akshay kumar birthday, akshay kumar life struggle, akshay kumar movies, akshay kumar news, akshay kumar movies, akshay kumar family, akshay kumar upcoming movies

अक्षय ने एक्शन से शुरुआत की, लेकिन फिर उन्होंने कॉमेडी में खुद को साबित किया. ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘भागमभाग’, और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों ने उनकी इमेज को एक बहुमुखी कलाकार में बदल दिया. ‘एयरलिफ्ट’, ‘रुस्तम’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्मों में उन्होंने गंभीर और सामाजिक भूमिकाएं निभाईं, जिससे उनकी पहचान सिर्फ मसाला एक्टर की नहीं, बल्कि समाज से जुड़ी कहानियों को कहने वाले जिम्मेदार कलाकार की भी बन गई.(फोटो साभार: IMDb)

akshay kumar, akshay kumar birthday, akshay kumar life struggle, akshay kumar movies, akshay kumar news, akshay kumar movies, akshay kumar family, akshay kumar upcoming movies

पुरस्कारों की बात करें तो अक्षय को 2017 में ‘रुस्तम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. 2009 में उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया. आज अक्षय कुमार भारत के सबसे फिट और प्रोफेशनल अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं. उनकी लाइफस्टाइल बहुत अनुशासित है. वह सुबह जल्दी उठते हैं और शूटिंग टाइम का बेहद सख्ती से पालन करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@akshaykumar)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

वेटर बनकर किया गुजारा, गलती से छूटी फ्लाइट ने बदल दी किस्मत, बना दिया सुपरस्टा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments