Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशशराब के नशे में हंगामा करने वाला डॉक्टर निलंबित: संजय गांधी...

शराब के नशे में हंगामा करने वाला डॉक्टर निलंबित: संजय गांधी अस्पताल में खुद को कमरे में किया था बंद; अधीक्षक बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं – Rewa News


रीवा के संजय गांधी अस्पताल (SGMH) में शराब पीकर हंगामा करने वाले नर्सिंग ऑफिसर डॉ. विवेक को निलंबित कर दिया गया है। घटना 9-10 अक्टूबर की दरमियानी रात की है, जब डॉ. विवेक ने मेडिसिन विभाग के वॉर्ड में नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया था और खुद को एक

.

दूसरे डॉक्टरों ने लिखकर की थी शिकायत जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना मेडिसिन विभाग के वॉर्ड नंबर 4 की है। जिस वक्त डॉ. विवेक हंगामा कर रहे थे, उस समय वॉर्ड में मरीज अपना इलाज करा रहे थे। उनके इस व्यवहार से परेशान होकर वॉर्ड के अन्य डॉक्टरों ने प्रबंधन से इसकी लिखित शिकायत की थी।

अस्पताल प्रबंधन ने खुद पुलिस को बुलाया था अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर यत्नेश त्रिपाठी ने बताया, “यह बात सच है कि डॉक्टर विवेक वॉर्ड में उत्पात कर रहे थे। शिकायत के बाद सिक्योरिटी गार्ड्स को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने डॉक्टर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।”

अधीक्षक बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं मामले में कार्रवाई करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा ने आरोपी डॉक्टर को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अस्पताल परिसर के भीतर इस तरह की अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments