शिवपुरी जिले में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर दो जानलेवा घटनाएं हुईं। सिरसौद थाना क्षेत्र के जामखो गांव में एक 7 वर्षीय बालिका बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गई। वहीं, पिछोर अनुविभाग के खोड़ क्षेत्र में बाइक से गिरने पर एक युवक की मौत हो गई।
.
सिरसौद थाना क्षेत्र के जामखो निवासी अवनी (7) पुत्री फेरन धाकड़ शनिवार दोपहर अपनी दो सहेलियों के साथ रोड किनारे शौच के लिए गई थी। पास ही एक गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरा था। बताया गया कि अवनी पानी भरने के लिए जैसे ही गड्ढे के पास पहुंची, पैर फिसलने से वह उसमें गिर गई।
दोनों सहेलियां दौड़कर घर पहुंचीं और परिजनों को सूचना दी। जब तक परिवार मौके पर पहुंचा, तब तक अवनी की डूबने से मौत हो चुकी थी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात अधिक होने के कारण पोस्टमार्टम रविवार सुबह कराया जाएगा। परिजनों ने बताया कि उसी दिन घर में एक परिजन की तेरहवीं भी थी।
इसी गड्ढे में गिरकर बच्ची की मौत हुई।
खोड़ क्षेत्र में बाइक से गिरकर युवक की मौत पिछोर अनुविभाग के खोड़ चौकी क्षेत्र में पनरियानाथ मंदिर से लौटते समय एक युवक की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मऊकूड़च्छा निवासी लल्लूराम (35) पुत्र मसलती आदिवासी शनिवार शाम करीब 4:30 बजे बाइक से लौट रहा था, तभी खोड़-बीरा रोड स्थित नई नर्सरी के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई और पत्थर से टकरा गई।
हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने शव देखकर खोड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पिछोर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।