Last Updated:
शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके जाने के बाद उनके पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बोटोक्स-कॉस्मेटिक स्किन केयर बात की थी.
नई दिल्ली. ‘कांटा लगा’ सॉन्ग से 2000 के दशक में सनसनी बनीं शेफाली जरीवाला सिर्फ 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं. सुबह घर में पूजा में बिजी शेफाली को देख परिजनों ने सपनों में भी नहीं सोचा था कि शेफाली अब उनके साथ बस चंद घंटे ही है. रात को अचानक तबीयत बिगड़ी और दिल की धड़कनों ने धोखा दे दिया. फिट और हेल्थी शेफाली जरीवाला की मौत ने उनके पैंस और इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

शेफाली जरीवाला ने अपनी मेहनत और अलग अंदाज से इंडस्ट्री में जो पहचान बनाई. ‘कांटा लगा’ गाने में उनका स्टाइल हो या ‘बिग बॉस 13’ में उनकी ग्रेसफुल प्रजेंस, उन्होंने हमेशा अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास से लोगों को प्रभावित किया. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

शेफाली को अक्सर उनकी सुंदरता और यंग दिखने के लिए सराहा जाता था. उनके अचानक कार्डियक अरेस्ट के बाद, कई लोग उनकी सुंदरता, स्वास्थ्य और आत्म-देखभाल के बारे में की गई खुली बातचीत को याद कर रहे हैं. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

एक्ट्रेस के दुनिया से जाने के बाद उनके पुराने इंटरव्यूज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ महीने पहले शेफाली ने अपने दोस्त पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में बोटॉक्स और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स को लेकर दिल खोलकर बात की थी. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

उन्होंने बेझिझक कहा था कि अच्छा दिखना हर इंसान चाहता है, फिर चाहे वो मेल या फीमेल. शेफाली ने बताया था कि वो रेगुलर स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लेती हैं और बोटॉक्स जैसी प्रक्रियाओं को लेकर उनके मन में कोई हिचक नहीं है. उनका मानना था कि अगर कोई अपने लुक्स को लेकर कुछ करना चाहता है और वो सही डॉक्टर से करवा रहा है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

उन्होंने साफ कहा था, ‘बोटॉक्स महंगे हैं, दर्द भी होता है, लेकिन अगर इससे आपको अच्छा महसूस होता है तो करवा सकते हैं हर किसी को अपना मनपसंद दिखने का हक है.’ फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

सिर्फ कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट ही नहीं, शेफाली की फिटनेस जर्नी भी इंस्पिरेशन रही है. उन्होंने बताया था कि पिछले 20 सालों से वो लगातार एक्सरसाइज कर रही हैं और योग उनकी दिनचर्या का अहम हिस्सा रहा है. खासतौर पर अपनी एपिलेप्सी की बीमारी को कंट्रोल में रखने के लिए उन्होंने योग और फिटनेस पर खास ध्यान दिया. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram

इतना ही नहीं, शेफाली अपनी लाइफस्टाइल पर भी काफी ध्यान देती थीं. उन्होंने बताया था कि वो नशे और तले-भुने खाने से दूर रहती हैं. उनकी फिटनेस का यही सीक्रेट था हेल्दी फूड, योग, एक्सरसाइज और पॉजिटिव माइंडसेट. फोटो साभार-@shefalijariwala/Instagram