सनी गुप्ता, संभल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
 
संभल में 25 हजार का इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार।
संभल पुलिस ने एक साल पुरानी डकैती के मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों से पीली धातु के तीन जेवर और दो तमंचे बरामद किए हैं।
गिरफ्तार बदमाशों में बिजनौर के थाना नगीना देहात के गांव कोरकादर निवासी करण और राजस्थान के अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नागल पिलखड़ी रिटावत गांव का गुरदीप उर्फ छिंदर शामिल हैं।

एसपी कृष्ण विश्नोई और एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि यह मामला 8 मार्च 2024 का है। बदमाशों ने कोतवाली बहजोई क्षेत्र के गांव चौपा शोभापुर में सत्येंद्र राघव के घर डकैती डाली थी। डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर सोने का सामान लूट लिया था।
पुलिस इस मामले में पहले ही चार अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है। अब दोनों गिरफ्तार बदमाशों को भी कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

