.
प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को बीडीओ विशाल आनंद ने अपने प्रकोष्ठ में किया । इस बैठक में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सभी पदाधिकारी एवं उनके कर्मी को सहयोग करने , आंगनबाड़ी सेविका और जीविका दीदी को अपने बीएलओ से सम्पर्क कर मदद करने का निर्देश दिया गया। महिला संवाद में उठाये गए मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारीयों को दिया गया। वहीं अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया। प्रखंड परिसर की साफ सफाई का जिम्मा काम जीविका कार्यालय को दिया गया।
बीडीओ ने जानकारी दिया कि 535 लाभुकों को आवास योजना लाभ हेतु तृतीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है। मनरेगा कार्यालय से मास्टर रॉल जेनरेट कर मजदूरी भुगतान करने का निर्देश पीओ को दिया गया। नवादा और मटरस पंचायत में डब्लूपीयू निर्माण हेतु जमीन का मुद्दा उठने पर अंचल से नापी करवाने और एनओसी लेने का प्रस्ताव लिया गया। जीविका भवन हेतु सांख्यिकी पदाधिकारी से रेनगेज हटाने और मनरेगा कार्यालय से काम कराने हेतु समन्वय स्थापित करने की सहमति बनी। मेडिकल टीम को टीकाकरण हेतु नाव की उपलब्धता हेतु सीओ को निर्देश दिया गया। प्रखंड क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्रों की निर्माण हेतु अंचल से एनओसी लेने पर सहमति बनी।