Tuesday, November 4, 2025
Homeबिज़नेससस्ता होने वाला है खाने का तेल, सरकार कुकिंग ऑयल पर बेसिक...

सस्ता होने वाला है खाने का तेल, सरकार कुकिंग ऑयल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को करने जा रहा काम



<p style="text-align: justify;"><strong>Edible Oil Prices:</strong> सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे देश की आम जनता को काफी &nbsp;राहत मिलेगी. सरकार ने क्रूड पाम ऑयल, सोयाबीन ऑयल, सनफ्लावर ऑयल बेसिक कस्टम ड्यूटी को 20 परसेंट से घटाकर 10 परसेंट कर दिया है. सरकार ने देशभर में खाने के तेल की कीमतों में कमी लाने और लोकल प्रॉसेसिंग को बढ़ावा देने के मकसद से ऐसा किया है. यह फैसला 31 मई से ही प्रभावी हो जाएगा. इससे रिटेल महंगाई कम होने की उम्मीद है और भारत के वेजिटेबल ऑयल रीफाइनिंग इंडस्ट्री को भी इससे गति मिलेगी.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">इम्पोर्ट ड्यूटी में आई कमी</h3>
<p style="text-align: justify;">वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया, इन तीनों तेलों के इम्पोर्ट ड्यूटी को अब 27.5 परसेंट से घटाकर 16.5 परसेंट कर दिया गया है. इनमें सरचार्ज और सेस भी शामिल हैं. रिफाइंड ऑयल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 32.5 परसेंट है, जबकि इफेक्टिव ड्यूटी 35.75 परसेंट है.</p>
<h3 style="text-align: justify;">इन देशों से तेल आयात करता है भारत</h3>
<p style="text-align: justify;">सरकार ने यह कदम एक ऐसे वक्त पर उठाया, जब दुनिया में कुकिंग ऑयल के सबसे बड़े इम्पोर्टर भारत ने 2023-24 1.32 लाख करोड़ रुपये के 159.6 लाख टन खाने के तेल का आयात किया. भारत खाने के तेल की अपनी 50 परसेंट जरूरत को आयात कर पूरा करता है, जिसमें पाम ऑयल मलेशिया और इंडोनेशिया से और सोयाबीन तेल मुख्य रूप से ब्राजील और अर्जेंटीना से मंगाया जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के प्रेसिडेंट संजीव अस्थाना ने कहा, कच्चे और रिफाइंड तेलों के बीच शुल्क अंतर को 8.25 परसेंट से बढ़ाकर 19.25 परसेंट करने का सरकार का निर्णय एक साहसिक और समय पर उठाया गया कदम है. इससे रिफाइंड पामोलीन के आयात में कमी आएगी और मांग पुनः कच्चे पाम तेल की ओर बढ़ेगी, जिससे घरेलू रिफाइनिंग सेक्टर को पुनः बल मिलेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p>
<p class="abp-article-title"><a href="https://www.abplive.com/business/fiis-sold-shares-worth-6450-crore-rupees-on-may-30-domestic-investors-invested-9095-crore-2954023"><strong>महज एक दिन में विदेशी निवेशकों ने बेच डाले 6450 करोड़ रुपये के शेयर, इस साल अब तक हुई इतनी बिकवाली</strong></a></p>



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments