सहरसा में शनिवार को दरभंगा-कुशेश्वर रूट पर बस चलाने वाले किशोर कुमार झा (60) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर 14 के रहने वाला था।
.
दरअसल, शनिवार शाम परिजनों को सूचना मिली कि किशोर कुमार एक बस में बीमार पड़ा है। परिजन उसे तुरंत शहर के एक निजी क्लिनिक ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
15 दिन पहले आया था दरभंगा
मृतक के बेटे सौरभ कुमार ने बताया कि, ‘पापा दरभंगा केसरी नाम की बस के ड्राइवर थे। वो 15 दिन पहले ही दरभंगा गए थे। वहीं रहकर बस चलाते थे। लेकिन आज शाम एक रिश्तेदार ने मेरी मां को फोन कर जानकारी दीं।’
4 बच्चों का पिता था मृतक
परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर पर कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान हैं। उन्हें आशंका है कि मारपीट के कारण ही मौत हुई है। परिजन शव को सहरसा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के अनुसार, मामला संदिग्ध है। मौत के ढाई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मृतक के 2 बेटे और 2 बेटियां हैं।