Saturday, July 26, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशसिंगरौली में दो ट्रेलर टकराए, आधा घंटा फंसा रहा ड्राइवर: ड्राइवर...

सिंगरौली में दो ट्रेलर टकराए, आधा घंटा फंसा रहा ड्राइवर: ड्राइवर के दोनों पैर तीन जगह से फ्रैक्चर, दूसरा ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया – Singrauli News


सिंगरौली जिले के विंध्य नगर थाना क्षेत्र में जयंत चौकी के पास कोयला लदे दो ट्रेलर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रेलर के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

.

इस कारण उसका ड्राइवर बोनट वाले हिस्से में फंस गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से ट्रेलर का हिस्सा काटकर उसे बाहर निकाला गया।

हादसे में ट्रेलर ड्राइवर के दोनों पैर तीन जगह से फ्रैक्चर हुए हैं। हालांकि, ड्राइवर ने हिम्मत नहीं हारी। लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक वह फंसा रहा। इस दौरान चालक बाहर खड़े लोगों से बातचीत करता रहा। उन्हें यह भी बताता रहा कि उसका पैर कहां फंसा है।

जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने बताया कि जय शाकंभरी माता कंपनी और रितेश ब्रदर कंपनी के दो ट्रेलरों में टक्कर की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया। ड्राइवर बृजेंद्र ट्रेलर के बोनट वाले हिस्से में फंसा हुआ था। उसे रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा गया है।

घटना का कारण दोनों ट्रेलरों की अनियंत्रित गति बताई जा रही है। वहीं दूसरा ड्राइवर ट्रेलर वाहन छोड़कर भाग गया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments