सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र में सिंगरौली से अवैध रेत परिवहन का मामला सामने आया है। तहसीलदार एकता शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को रेत का ओवरलोड हाइवा जब्त किया है। चार अन्य वाहन चालक फरार हो गए।
.
यह रेत सिंगरौली जिले की हर्दी खदान से लाई जा रही थी। वाहन निर्धारित मार्ग परसौना, रजमिलान, महुआ, टिकरी, चुरहट, गुढ़, रीवा और सतना के बजाय गोतरा और भदौरा से होकर जा रहे थे। रेत माफिया ग्रामीण सड़कों का उपयोग कर शॉर्टकट ले रहे हैं।
स्थानीय निवासी शिवराम पनिका ने बताया कि गांव की सड़कों की भार क्षमता 8 टन है, लेकिन इन मार्गों पर 18 से 20 टन भार वाले वाहन चल रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायतों के बाद कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
तहसीलदार एकता शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए वाहन की टीप में सिंगरौली जिले का रूट दर्ज था, लेकिन वह सीधी से गुजर रहा था। टीम में नायब तहसीलदार नारायण सिंह, पटवारी राजवीर पटेल, राम नारायण दुबे, राम लखन पनिका और चौकीदार टीम शामिल थी।

