अभिषेक सिंह | सीतापुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीतापुर के लहरपुर कोतवाली इलाके के मोहल्ला ठठेरी टोला में मंगलवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब तय तिथि पर बारात नहीं आई और दूल्हा अमन पुत्र हनीफ शादी से ठीक पहले फरार हो गया। इस घटना से आहत व नाराज लड़की के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित हमीद ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री का मोहल्ले के ही अमन पुत्र हनीफ के साथ करीब तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। अमन ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने अमन और उसके परिवार वालों से विवाह की बात कही, लेकिन वे टाल-मटोल करने लगे।

इसी क्रम में 27 जून को मोहल्ले के कुछ संभ्रांत लोगों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों में समझौता हुआ था, जिसमें यह तय किया गया था कि 15 जुलाई मंगलवार को निकाह होगा और अमन बारात लेकर आएगा। तय तिथि पर लड़की पक्ष ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं, मेहमान आ चुके थे और घर में खुशी का माहौल था, लेकिन निर्धारित समय पर न तो बारात आई और न ही अमन का कुछ पता चला। बाद में जानकारी मिली कि अमन घर से फरार हो गया है और उसके परिजनों ने शादी से साफ इनकार कर दिया है।

इस पूरे घटनाक्रम से पीड़ित परिवार मानसिक और सामाजिक रूप से आहत है। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की ओर से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश और चर्चा का माहौल बना हुआ है।