Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारसीतामढ़ी में पहली बार निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा: 2 जुलाई को...

सीतामढ़ी में पहली बार निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा: 2 जुलाई को बाटा गली से शुरू होगी, नेपाल से भी पहुंचेंगे श्रद्धालु – Sitamarhi News



सीतामढ़ी धाम में इस वर्ष पहली बार जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन होगा। यह यात्रा 2 जुलाई को बाटा गली स्थित इस्कॉन केंद्र से शुरू होगी। यात्रा का मार्ग गांधी चौक, बासुश्री चौक, कोट बाजार, जानकी मंदिर, मेन रोड, सोनापट्टी और सरावगी चौक से होते हुए केंद्र पर

.

इस्कॉन के स्थानीय केंद्र के हरे कृष्ण भक्त वृंद इस आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हरे कृष्ण भक्त वृंद के अध्यक्ष पुरुषोत्तम केशव दास ने बताया कि यह आयोजन इस्कॉन के संस्थापक श्रील प्रभुपाद की प्रेरणा से हो रहा है। वर्ष 2017 और 2019 में यह आयोजन छोटे स्तर पर हुआ था।

प्रसाद का भी होगा वितरण

इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजमान होंगे। यात्रा में सीतामढ़ी के अलावा नेपाल के जनकपुर, मधुबनी, दरभंगा और पश्चिम बंगाल के हल्दिया से श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा के समापन पर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा करना है। जय श्रीराम दास, नील माधव प्रेममय दास, उन्द्भव रंजन, संजय रंजन, प्रणव मिश्रा, वेदव्रत मिश्रा, कुमार प्रभु और सीता देवी दासी सहित कई श्रद्धालु कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments